बारां जिला क्रिकेट संघ के फर्जी संगठनों तथा आय-व्यय जांच की मांग

baran samachar(फ़िरोज़ खान)बारां, 15 सितम्बर। बारां जिला क्रिकेट संघ के नाम पर अरसे से एक ही परिवार के लोगों द्वारा बार-बार राजनीति पाला बदलकर अपने व अपने परिवार तथा रिश्तेदारों के नाम पर फर्जी संगठनों को सदस्यता देकर जिला क्रिकेट संघ पर लगातार कब्जे एवं दस वर्ष से अधिक समय से क्रिकेट संघ के आय-व्यय का कोई हिसाब सार्वजनिक नही होने की शिकायत करते हुए क्रिकेट से जुडे वीर क्रिकेट क्लब के नरेश अग्रवाल, मोनू सुमन, हरिश नामदेव, पंकज शर्मा आदि ने राजस्थान राज्य खेल परिषद के अधिकारी आईएएस जेसी महान्ति को पत्र लिखकर वर्षो से बारां जिला क्रिकेट क्लब पर फर्जी रूप से कब्जा कर परिवार चला रहे व्यक्तियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के द्वारा जांच की मांग करते हुए बताया कि पिछले कई वर्षो से क्रिकेट के नाम पर आय-व्यय में जो फर्जीवाडा किया जा रहा है वह पूरी तरह सार्वजनिक है। ऐसे फर्जी लोगों के नाम से संगठन बना रखे है जो क्रिकेट का बेट उठाना तो क्या बाॅल को हाथ में कैसे लेते है यह भी नहीं जानते। खेल संगठन में भाई, भतीजावाद अपनाकर फर्जी रूप से लाखों रूपए का भुगतान अब तक उठा लिया गया एवं खेल विकास के ऊपर कोई राशि खर्च नहीं की गई। और तो और गत दो बार हुए राज्य स्तरीय चुनाव में पैसे के लेन-देन को लेकर बारां की जो छवि खराब हुई वह भी किसी से छुपी हुई नहीं है। गत चुनाव में तो बारां के एक पदाधिकारी को जयपुर में धक्के खाने को मजबूर होना पडा। वीर क्रिकेट क्लब के पदाधिकारियों ने जेसी महान्ति से मांग करते हुए सूचना के अधिकार के तहत पिछले दस वर्ष के आय-व्यय के साथ संगठनों की सूची तथा उनके खेल क्रिकेट से जुडे खेल जीवन के बारे में जानकारी मांगी है।

error: Content is protected !!