जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में दिया स्वच्छता का संदेश

zz(फ़िरोज़ खान)बारां, 15 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ एसपी सिंह ने बारां ब्लॉक के कोटड़ीसुण्डा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र में बुधवार को रात्रि चौपाल का आयोजित कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होने स्वच्छ भारत मिशन के तहत निजी शौचालय बनवाने हेतु सरकार की ओर से दी जा रही राशि का उपयोग करने तथा पंचायत को शीघ्र ओडीएफ करने का आह्वान किया।

जिला कलक्टर की अपील पर ग्रामीणों से हाथ उठाकर शौचालय निर्माण करने हेतु अपनी इच्छा जाहिर करते हुए शीघ्र शौचालय बनाने का आश्वासन दिया। कलक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम तथा अन्य पंचायत स्तरीय कार्मिकों को इस मिशन में जुट जाने के निर्देश दिए। जो लोग स्वयं शौचालय नहीं बनवा पा रहे उनके सहमति पत्र लेकर पंचायत के माध्यम से शौचालय निर्माण करवाने के निर्देश दिए। उन्होने आधार कार्ड एवं भामाशाह कार्ड बनाने से वंचित रह गए ग्रामीणों से कहा कि वे जल्द यह कार्ड बनवा लें। 27 सितम्बर को कोयला में आयोजित होने वाले भामाशाह योजना के विशेष शिविर में जाकर यह कार्ड करवाने की सलाह दी। चौपाल में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं भी सामने रखी जिन पर सुनवाई करते हुए जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश मौके पर ही दिए। उपखंड अधिकारी कानाराम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, विकास अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी चौपाल में मौजूद रहे।

डोल मेले में लीगल एड क्लिनिक का हुआ उदघाटन

zzzबारां, 15 सितम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आमजन को विधिक जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डोल मेले में अस्थाई लीगल एड क्लिनिक खोला गया। इसका उदघाटन अपर जिला एवं सेशन न्यायाधईश हरि मोहन गुप्ता, विशिष्ट न्यायाधीश भवंर भदाला तथा एसीजेएम मोहन लाल जाट ने किया ।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश रवि कुमार गुप्ता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव एवं सीजेएम श्वेता गुप्ता के निर्देशानुसार स्थापित इस लीगल एड क्लिनिक में मेलार्थियों को उनके कानूनी अधिकारों एवं योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। उद्घाटन के अवसर पर अतिथियों ने उपस्थित जनसमुदाय को लोक अदालत, प्री-लिटीगेशन, मध्यस्थता, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, बालकों के अधिकार, महिलाओं के अधिकार, वृद्धजनों के अधिकार, श्रमिकों के अधिकार आदि विभिन्न आमजन के उपयोगी कानूनी जानकारियां एवं नालसा, नईदिल्ली एवं रालसा, जयपुर तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर वरिष्ठ मुंसरिम रवेन्द्र सिंह ठेनुआ, सहायक नाजिर नरेन्द्र शर्मा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी अमित सिंह हाड़ा, भगवती प्रकाश शर्मा, अनिल निमोदिया भी उपस्थित रहे। लीगल एड क्लिनिक में आमजन को विभिन्न कानूनी जानकारियां पेरा लीगल वॉलेन्टियर के माध्यम से दी जा रही है तथा विभिन्न कानूनी जानकारियों के फोल्डर व पम्पलेट वितरित किये जा रहे हैं। सम्पूर्ण मेला अवधि के दौरान यह क्लिनिक कार्यरत रहेगा।

मासिक रोजगार मेला आयोजित

बारां, 15 सितम्बर। मासिक कौशल,रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया जिसमें करीब चार सौ आशार्थियों ने भाग लिया। जिला रोजगार अधिकारी मनोज कुमार पाठक ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कुल 17 संस्थानों ने शिविर में भाग लिया।

पाठक ने बताया कि जी-4-एस सिक्योर सोल्यूशन्स, जयपुर, ओरियन्टल ग्रीन पावर कम्पनी भंवरगढ, मीसा सिक्यूरिटी, सूरत सहित कुल 17 संस्थानो ने 30 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया, रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु 127 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया तथा स्वरोजगार हेतु 16 आशार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। स्व-रोजगार एवं उद्यमिता विकास हेतु जिला स्तर पर कार्यरत विभिन्न एजेन्सी यथा सैन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, अल्पसंख्यक मामलात विभाग, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, नगर परिषद द्वारा अनेक ऋण योजनाओं के आवेदन पत्र भरवाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

error: Content is protected !!