बालाओ ने दी कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति

काल्यो कूद पड्यो मेला में

img-20160921-wa0062img-20160921-wa0061(फ़िरोज़ खान) सीसवाली 21 सितंबर ।बारां जिले के सीसवाली कस्बे में दस दिवसीय श्री वीर तेजाजी मेला रंगमंच पर पारेता वाइन कम्पनी द्वारा कंजरी नृत्य का रंगा रंग कार्यक्रम दिया गया । इसके मुख्य अथिति राहुल पारेता थे । अध्यष्यता मनीष पारेता ने की । विशिष्ट अथिति फूलचंद पारेता व् पुर्व उप सरपंच राजेंद्र कुमार कलवार थे । अथितियों का सरपंच व् मेला अध्यक्ष ममता जैन, पुर्व सरपंच नरेश जैन, वार्ड पंच नजरुदीन अंसारी, प्रीतम सिंह, मदार बख्श हाश्मी, राजेंद्र जैन माल्यार्पण कर स्वागत किया । रंगा रंग कार्यक्रम में कंजर बालाओ ने कालबेलिया नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी । कार्यक्रम की शुरुआत मिस नंदनी ने गणेश वंदना से की । मिस शीला ने “सुन तेजाजी रे” नृत्य की प्रस्तुति दी । मिस सपना ने “काल्यो कूद पड्यो मेला में साइकिल पंचर कर लायो” पर शानदार कालबेलिया नृत्य पेश किया । मिस शिवानी ने “अंगूरी अंगूरी गाने पर नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया । कंजरी नृत्य देखने के लिये अच्छी कशी भीड़ नजर आ रही थी । मेला समिति द्वारा रंग मंच पर प्रतिदिन कार्यक्रम होने से मेला परवान चढ़ता नजर आ रहा है । मेले के छठे दिन तक थानाधिकारी रामेश्वर चौधरी के नेतृत्व में कानून व्यवस्था शान्तिपुर्वक बनी हुई है । मेले में सबसे ज्यादा भीड़ झूले चकरियो की और देखी जा रही है । सीसवाली का तेजाजी मेला बारां डोल मेले के बाद दूसरा बड़ा मेला है । और धीरे धीरे बड़ा होता जा रहा है । उसके बाद भी इस प्राचीन मेले के लिए राज्य सरकार की और से किसी प्रकार की सहायता नही दी जाती है । फिर भी यह प्राचीन मेला ग्राम पंचायत व् कस्बेवासियों के सहयोग से भरता आ रहा है ।

error: Content is protected !!