‘पोस्ट शॉपी’ और वृहद डाक मेले का डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने किया उद्घाटन

जीपीएस आधारित लेटर बॉक्स क्लीयरेंस सेवा ‘नन्यथा’ का भी हुआ शुभारम्भ, घर बैठे जान सकेंगे कब निकली डाक
director-shri-kk-yadav-giving-sukanya-samriddhi-passbook-to-girlडाक विभाग लोगों के सुख-दुःख में बराबर रूप से जुड़ा हुआ है। देश के हर दरवाजे पर अपनी पहुँच के साथ लोगों की विश्वसनीयता पर डाक विभाग सदैव खरा उतरा है। डाक विभाग का उद्देश्य समावेशी विकास के तहत शहरों के साथ-साथ सुदूर ग्रामीण अंचल स्थित लोगों को भी सभी योजनाओं के तहत लाना है। उक्त उद्गार राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने बीकानेर मुख्यालय पर 20 सितम्बर को वृहद डाक मेले को संबोधित करते हुए कहा।
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाकघरों में हर वर्ग और उम्र के हर पड़ाव के लिए अलग-अलग बचत और डाक जीवन बीमा योजनाएँ हैं। आई.टी. मॉडर्नाइजेशन के तहत राजस्थान के प्रायः सभी डाकघरों को कोर बैंकिंग (सीबीएस) से जोड दिया गया है, जिससे आने वाले दिनों में नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग एवं एटीएम सुविधाओं का डाकघरों में भी लाभ उठा सकेंगे। डाक विभाग को पेमेंट बैंक का दर्जा मिलने के बाद इसकी सेवा और पहुँच में और भी इजाफा होगा।
श्री यादव ने इस अवसर पर बीकानेर प्रधान डाकघर में पोस्ट शॉपी का उद्घाटन भी किया, जिसमें डाकघर में आने वाले ग्राहकों एवं पर्यटकों की सहूलियत के लिए पैकिंग मैटीरियल व पार्सल बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कारवाई जाएगी। पोस्ट शॉपी में डाक टिकट और डाक स्टेशनरी, फिलेटेलिक प्रोडक्टस, माई स्टैम्प सुविधा, स्टेश्नरी आइटम, पुस्तकें, गिफ्ट संबंधी आइटम्स, हैंडीक्राफ्ट उत्पादो एवं गंगाजल की बिक्री होगी। श्री यादव ने कहा कि डाकघरों को ऐसी जगह के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहाँ ग्राहकों को एक ही जगह पर जनोपयोगी सेवाएँ मिल सकें और आम आदमी को अपने दरवाजे पर ही आसानी से और सस्ती सेवाएँ प्रदान की जा सकें।
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बीकानेर प्रधान डाकघर में ‘नन्यथा’ सॉफ्टवेयर के जरिये लेटर बॉक्स की मेकेनाइज्ड निकासी व्यवस्था का भी शुभारंभ किया। रीयल टाइम आधारित और जीपीएस से लैस इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से जहाँ पत्रों की निकासी की नियमित मॉनिटरिंग हो सकेगी, वहीं आम जन भी http://www.appost.in/nanyatha/ वेबसाइट पर जाकर यह देख सकेंगे कि उनके क्षेत्र के लेटर बॉक्स से कब डाक निकली। डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इसके तहत हर लेटर बॉक्स के अंदर 12 अंकों का यूनिक बार कोड लगाया जायेगा, जिसमें प्रारम्भिक 6 अंक पिनकोड को दर्शायेंगे। डाककर्मी लेटर बॉक्स से पत्रों की निकासी से पहले एंड्रायड बेस्ड स्मार्ट मोबाइल फोन से लेटर बॉक्स के बारकोड को स्कैन करके उसमें निकले कुल पत्रों की संख्या को तत्काल अपलोड करेगा। इससे लेटर बॉक्स की लोकेशन सहित पत्रों की संख्या व निकासी की तारीख और समय सॉफ्टवेयर के माध्यम से तुरंत अपलोड हो जायेगा।

डाक विभाग की योजनाओं की चर्चा के क्रम में 10 साल तक की बालिकाओं के लिए आरम्भ सुकन्या समृद्धि योजना की चर्चा करते हुए निदेशक श्री यादव कहा कि इससे बालिकाओं का आर्थिक सशक्तिकरण होगा और उनकी उच्च शिक्षा और विवाह में काफी सुविधा होगी। देश में मुख्यधारा से वंचित लोगों व उनके परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से आरम्भ अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन में भी डाकघरों द्वारा एक मुख्य व सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है।

बीकानेर मंडल के डाक अधीक्षक श्री एस एस शेखावत ने कहा कि बीकानेर मंडल ने सदैव विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए अथक परिश्रम किया है। डाक विभाग अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए तत्पर है और इस दिशा में लोगों से समय-समय पर संवाद के साथ-साथ विभाग ने अपनी सेवाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्राचार्या, डूंगर कॉलेज, बीकानेर श्रीमती बेला भनोट ने इस अवसर पर कहा कि डाक विभाग देश के सबसे पुराने विभागों में से है और आज भी प्रायः यह हर किसी के जनजीवन से जुड़ा हुआ है। इस प्रकार के डाक मेले की सराहना करते हुये उन्होनें कहा कि ऐसे आयोजनों से जनता में जागरूकता बढ़ती है और लोग तमाम योजनाओं का फायदा उठा पाते हैं।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत डाक अधीक्षक श्री एस एस शेखावत, आभार ज्ञापन पोस्टमास्टर श्री अजय कुमार चुघ ने किया। इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक सीताराम खत्री, मीनू पारीक, पुखराज राठौड़, निरीक्षक अरुण सोलंकी, डाक सुदर्शन सामरिया, सहायक डाकपाल रवि कुमार टाक, कमल कुमार गुप्ता, सहित डाक विभाग के तमाम अधिकारी-कर्मचारी, बचत अभिकर्तागण, स्कूली छात्राएं व नागरिकजन उपस्थित रहे।

-mohan thanvi

error: Content is protected !!