रंगा रंग कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति

img-20160922-wa0172(फ़िरोज़ खान)सीसवाली 22 सितंबर । श्री वीर तेजाजी मेला रंग मंच पर बुधवार को आर्केस्ट्रा का रंगा रंग कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरआत कलाकर महेंद्र अलबेला द्वारा भजन “राम सियाराम” से की गई । इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति गिरीश भाई पटेल, अध्यक्षता अम्बरीश भाई पटेल ने की । विशिष्ठ अथिति ओमप्रकाश आंकड व् कांग्रेस नेता हरीश खण्डेलवाल तथा बाबूलाल बंसल थे । यह कार्यक्रम कोटा के व्यापारी ने नवनीत भाई पटेल की पुण्यथिति में आयोजित करवाया गया था । इस मौके पर गोपाल परिवार की और से कस्बे के व्यापारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया । अथितियों का मेला अध्यक्ष व् सरपंच ममता जैन, पुर्व सरपंच नरेश जैन, वार्ड पंच नजरुदीन अंसारी, राजेंद्र गौतम, सत्यनारायण जंगम, सहित मेला समिति ने स्वागत किया । आर्केस्ट्रा की शुरुआत गणेश की झांकी से की गई । जूनियर एश्वर्य रॉय ने “अंगूरी अंगूरी छमक छमक छमके अंगूरी बदन ” पर शानदार नृत्य पेश किया । मिस रानी ने चित्रहार की प्रस्तुति दी । मिस दिव्या ने ” बरस बरस म्हारो इंद्रराजा राजस्थानी गीत पर नृत्य पेश किया । रंगा रंग कार्यक्रम देर रात्रि तक चला । दर्शको ने जमकर आंनद लिया ।यह रंगा रंग कार्यक्रम व्यापारी हरीश खण्डेलवाल व् दीपक खण्डेलवाल के सहयोग से आयोजित किया गया । आर्केस्ट्रा के डायरेक्टर राजेंद्र चौहान ने लोगो को जमकर हंसाया । वहीँ महेंद्र अलबेला ने तो दर्शकों से खूब तालियां बटोरी और शहीदों के सम्मान में देश भक्ति गीत पर श्रद्धांजलि दी और सभी देश भक्तो ने हाथ ऊँचा कर जोश के साथ कलाकार का साथ दिया । कार्यक्रम का संचालन महेंद्र मिश्रा ने किया । मेले में प्रतिदिन लोगो की जबरदस्ती भीड़ रहती है । मेले में ट्रेन लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है । 23 सितंबर को मेला रंग मंच पर कस्बे के समाजसेवी लोकेश जैन की और से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जावेगा ।

error: Content is protected !!