ग्राम सेवक जनप्रतिनिधियों के जरिए मुख्यमंत्री को पहुंचाएंगे अपनी मांगें

badmer newsबाड़मेर। राजस्थान ग्रामसेवक संघ पंजीकृत जयपुर के आह्वान पर अपनी 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर पूरे राजस्थान के ग्रामसेवक 28 सितम्बर से आन्दोलनरत है, परिणामस्वरूप 29 सितम्बर को पिछले 3 वर्षो से अटकी हुई ग्रामसेवक भर्ती राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक, सेवा चयन बोर्ड जयपुर द्वारा 3648 पदों हेतु विज्ञप्ति जारी कर दी गई, आन्दोलन के अगले चरण में 01 अक्टुम्बर को अपने मांग पत्र को स्थानीय जनप्रतिनिधियों प्रधान विधायक, जिला प्रमुख, एवं सांसद महोदय को सौंपकर अपनी मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जायेगा। 2 अक्टुम्बर को राजस्थान पंचायतीराज स्थापना दिवस तथा महात्मा गध्ंाी जयंति पर सवाई मानसिंह अस्पताल में जयपुर में बीपीएल परिवारों के लिए विषाल रक्तदान षिविर एवं प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर स्थित सरकारी एवं निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को फल वितरण किए जाऐगें। 02 अक्टुम्बर से 13 अक्टुम्बर तक सभी राजकीय अवकाष के दिन पंचायत कार्यालय खोलकर पेंषन, पालनहार, श्रमिक कार्ड, भामाषाह अपडेटेसन, स्वच्दता अभियान आदि जनकल्याणकारी कार्य सम्पादित करेंगे। मांगे नहीं माने जाने की स्थिति में 13 व 14 अक्टुम्बर को प्रदेष के सभी ग्रामसेवक दो दिन का सामुहिक अवकाष लेकर जिला मुख्यालयों पर सांकेतिक धरना देगें। 17 से 19 अक्टुम्बर तक विगत तीन वर्षो से पेंषन परिलाभ से वंचित सेवानिवृत ग्रामसेवकों के परिवारों के भरण पोषण हेतु प्रदेष कार्यकारिणी एवं सेवानिवृत ग्रामसेवक द्वारा शासन सचिवालय के तीनों मुख्य प्रवेष द्वारों पर सहायता राषि संग्रहण की जाएगी।
20 अक्टुम्बर को प्रदेष कार्यकारिणी एवं पेंषन परिलाभों से वंछित सेवानिवृत ग्रामसेवक मुख्यमंत्री आवास के समक्ष आमरण अनषन किया जाएगा। राजस्थान ग्रामसेवक संघ पंजीकृत जयपुर प्रदेष कमेटी ने आज निर्णय लिया कि भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल ऑपरेषन के बाद से भारत पाक सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति के मध्य नजर सीमावर्ती जिले गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर में कार्यरत ग्रामसेवक साथी अधिक सजग रहे तथा जिला प्रषासन द्वारा जारी किये गए किसी भी आदेष की पालना अक्षरतः सुनिष्चित करें हमारे लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं सीमावर्ती क्षैत्रों के साथी हर स्थिति पर नजर रखे एवं आवष्यक हो तो रात को भी पंचायत भवन एवं अटल सेवा केन्द्र खुला रखें ताकि किसी भी परिस्थिति से जरूरतमंद की मदद की जा सके।

(मूलाराम पूनिया)
जिला मंत्री बाड़मेर
राजस्थान ग्रामसेवक संघ
शाखा बाड़मेर

error: Content is protected !!