विकिलव मॉन्युमेंट प्रतियोगिता का समापन ,दुसरे स्थान पर रहा भारत

wikilovesराजू सुथार/जोधपुर | 1 सितम्बर से शुरू हुए विकिलव मॉन्युमेंट ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का 30 सितम्बर को समापन हो गया , इसमें भारत के विकिमीडियन 30 सितम्बर सांय 6:30 तक फ़ोटो अपलोड करते रहे जिसके तहत भारत के कुल 1824 ने 37797 फ़ोटो अपलोड किये । इस प्रतियोगिता में जर्मनी ने सबसे ज्यादा 38944 ,भारत 37797 ,यूक्रेन 36281 ,रूस 22575 तथा इटली ने 20573 फ़ोटो अपलोड करके शीर्ष पांच में रहा । भारत की ओर से सबसे ज्यादा फ़ोटो “अनुपम जी” नामक विकिमीडियन ने कुल 12056 फ़ोटो अपलोड किये । अभी सबसे ज्यादा फ़ोटो सुयश द्विवेदी नामक सदस्य के अपलोड किये गए दुसरे विकिपरियोजनाओं में प्रयोग किये जा रहे है , सुयश द्विवेदी जो कि मध्यप्रदेश के भोपाल शहर के विकिपीडियन है इन्होंने कुल 453 फ़ोटो अपलोड किये ।

इस प्रतियोगिता में सभी देशों ने कुल 10230 अपलोडर्स ने 30 दिनों में 260270 फ़ोटो अपलोड किये इससे पूर्व 2015 की प्रतियोगिता में 200053 फ़ोटो अपलोड किये थे । यह ऑनलाइन फ़ोटो प्रतियोगिता 2010 से हर साल आयोजित की जाती है ।

ये रहे भारत के टॉप अपलोडर :-

अनुपम जी (12056) , अक्षत्था इनामदार (8181) , रंजीत सीजी (1093), नंदिनी कंदासेमी (818) ,विजय तिवारी (467), सुयश द्विवेदी (453) , बिकास आरडी (428) ,अजित कुमार माझी (419) ,जीटीएम (357) और विकास सिंह ने 280 फ़ोटो अपलोड किये ।

(राजू सुथार विकिपीडियन)

1 thought on “विकिलव मॉन्युमेंट प्रतियोगिता का समापन ,दुसरे स्थान पर रहा भारत”

Comments are closed.

error: Content is protected !!