एबीवीपी एसएफडी ने लिया एक कच्ची बस्ती व एक गांव को गोद

badmer newsबाड़मेर । आज दिनांक 06.10.2016 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एसएफडी (स्टूडेन्ट फॉर डेवलमेन्ट) द्वारा प्रेस वार्ता सामाजिक सरोकार हेतु एक बस्ती व एक गंाव को गोद लिया गया । एसएफडी (स्टूडेन्ट फॉर डेवलमेन्ट) संयोजक जगदीश राजपुरोहित ने बताया कि एबीवीपी प्रदेश सह संगठन मंत्री मांगीलाल चौधरी अपने प्रवास पर बाड़मेर आये हुए है । पहले दिन एसएफडी (स्टूडेन्ट फॉर डेवलमेन्ट) की प्रेस वार्ता कर जोगीयो की दड़ी कच्ची बस्ती व सांसियो का तला गांव को गोद लिया गया । जहां पर स्थानीय ईकाई द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व सामाजिक कुरितियों को दूर करके महिला सश्क्तीकरण को मजबूती प्रदान करने संबधी कार्य करेगी । इसके अलावा घरेलु उद्योग कैसे विकसित हो इस संबध में पर्यावरण से प्राप्त देशी उत्पादकों को कैसे बड़ी कीमत प्राप्त कर सकें इस संबध में भी जागरूकता अभियान चलायेगें । इन बस्ती व गांव में वर्षा रोपण करके स्वच्छ भारत का संदेश भी दिया जायेगा ।

जगदीश राजपुरोहित
एसएफडी (स्टूडेन्ट फॉर डेवलमेन्ट)
9672782699

error: Content is protected !!