नही मिला अभी तक भुकतान

baran samacharफ़िरोज़ खान
बारां 5 अक्टूबर ।बारां जिले के शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत खांडा सहरोल के गांव देवरी उपरेटी के लोगो ने मुख्यमंत्री जलस्वावलम्बन योजना के तहत कार्य किया था । जिसका अभी तक भुकतान नही मिला है । श्रमिक डिम्पल, सीमा, राकेश, दिनेश भील ने बताया कि गौशाला के पास तलाई पर वन विभाग के तहत 16 मजदूरों ने 9 दिन तक कार्य किया था । जिसका भुकतान 3 माह बाद भी नही हुआ है । श्रमिकों ने बताया कि जब भी भुकतान को लेकर वन विभाग के वन पाल से बात की जाती है तो कहा जाता है कि जल्द ही भुकतान करवा दिया जायेगा । लोगो ने बताया कि अभी तक इंद्रा आवास की तीसरी किश्त का भी भुकतान नही हुआ है, जबकि आवास पुर्ण रूप से बनकर तैयार हो गए है । इसी तरह दो लोगो को पेंशन भी लंबे समय से बंद है । गांव के मोहन, सुरेश, करण, नरेश ने बताया कि 3 माह से राशन के गेंहू भी नही मिले हे । जिस कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । यहॉ के लोगो ने बताया एक माह पुर्व विकास अधिकारी शाहाबाद को भी अवगत कराया गया था , उसके बाद भी अभी तक समस्या का समाधान नही हुआ है ।

error: Content is protected !!