बारिश से किसान लोग परेशान

jodhpur newsराजू सुथार/जोधपुर | जिलेभर में पिछले चार – पांच दिनों से हो रही हल्की – भारी बारिश से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है इस कारण किसान लोगों के चेहरों पर साफ़ – साफ़ परेशानी देखी जा रही है । चूँकि जोधपुर में शारदीय नवरात्र के प्रारंभ से ही बारिश शुरू हो गयी थी जो अब रोजाना किसानों के फसलों का बिगाड़ा कर रही है ,जिसमें मुख्यतः बाजरा ,मूंग और मोठ की फसलें है हालांकि कई जगह तो फसलें ले चुके है । किसानों का कहना है कि कभी तो सुबह से बारिश प्रारंभ हो जाती है और कभी दोपहर एवं शाम को ,इन्होंने यह भी बताया कि अब तो मौसम इतना ख़राब हो गया है कि भीगी हुई फसलें सूख ही नहीं रही है जब सुखाते है तो अचानक बारिश हो जाती है इस कारण फसलें ज्यादा भीग जाती है ।

error: Content is protected !!