मूलभूत सुविधाओं का आभाव

img20161003170701बारां 8 अक्टूबर । बारां जिले के शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत महोदरा के गांव वीरान देवरी में आज भी मूलभूत सुविधाओं का आभाव साफ नजर आ रहा है । गांव के बुजर्ग मगन सिंह , राम सिंह, मन्ना सिंह, भारत सिंह, का कहना है कि भील समुदाय के 23 घर है । इस गांव की दुरी महोदरा से करीब 5 किलोमीटर है । करीब 100 मतदाता है । बारिश में आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है । वीरान देवरी से सिरसोद गांव की दुरी करीब 3 किलोमीटर है । मगर सड़क मार्ग नही होने के कारण बारिश में निकलना मुश्किल है । यह गांव राजस्व भूमि में होने के बावजूद भी सरकारी सुविधाओं से मोहताज है । महोदरा से आने वाला रास्ता भी कच्चा है । यह लोग मक्का, उड़द की फसल करते है । पानी के नाम पर एक ट्यूबवैल लगी हुई है । गांव के लोग व् मवेशी इससे ही पानी पीते है । अगर खराब हो जाये तो गांव के लोग ही इसको ठीक करवाते है । लोगो ने बताया कि आजतक इस गांव में सरकारी आवास किसी को नही मिला है । इस गांव में करीब 80-90 बच्चे है । मगर यहाँ सरकारी स्कूल नहीँ हे । सभी बच्चे या तो सिरसोद, महोदरा, स्मरानिया निजी स्कूल में पढ़ने जाते है । आंगनबाड़ी केंद्र नहीँ है । फसल का सीजन खत्म होने के बाद यह लोग मजदूरी के लिए पलायन कर जाते है, या फिर आस पास ही मजदूरी पर चले जाते है । और शाम को घर आ जाते है । गांव के बुजर्गो ने स्कूल व् आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की मांग राज्य सरकार व् जिला प्रसाशन से की है ।

फ़िरोज़ खान
बारां(राजस्थान)

error: Content is protected !!