बैंक की अग्रिम पर ब्याज एवं प्रोसेसिंग प्रभार में छूट

bhilwara-newsभीलवाड़ा, 15 अक्टूबर। भारतीय रिजर्व बैंक की ऋणनीति का आमजन तक लाभ पहुंचाने के लिए बडौदा राजस्थान क्षेत्राीय ग्रामीण बैंक द्वारा अग्रिमों की ब्याज दरों में दिनांक 10 अक्टूबर से 0.15 प्रतिशत से 1.00 प्रतिशत तक की कमी विभिन्न ऋण योजनाओं में लागू शर्तो के अनुसार की गयी है।
बैंक अध्यक्ष के.पी. सिंह ने बताया गया कि स्वरोजगार एवं व्यवसाय को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ऋणों पर ब्याज दरों में 1.00 प्रतिशत तक की कमी की गयी है। साथ ही आवास ऋण एवं कार ऋण पर ब्याज दर में कमी कर ब्याज दर क्रमशः 9.50 प्रतिशत एवं 9.60 प्रतिशत कर दी गई। दिनांक 31 दिसम्बर 2016 तक आवास ऋण एवं कार ऋण के प्रोसेसिंग प्रभार में भी 100 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है।
बैंक के मुख्य प्रबन्धक डी.एस. मेडतिया ने बताया कि बैंक द्वारा दिनांक 31 दिसंबर तक जारी किये जाने वाले नये किसान के्रडिट कार्ड पर भी प्रोसेसिंग प्रभार में 100 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है।

आज़ाद नेब
ब्यूरो चीफ़ भीलवाड़ा

error: Content is protected !!