सम्पे्रक्षण गृह का किया निरीक्षण

dsc00873भीलवाड़ा 15 अक्टूबर । बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने शनिवार सायं पालडी स्थित सम्पे्रक्षण एवं बालगृह का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्होंने बच्चों से बातचीत कर विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें अपने जीवन में सुधार कर समाज व अपने लिये कुछ कर गुजरने के लिए पे्ररित किया।
श्रीमती चतुर्वेदी ने बच्चों के वाॅशरुम, खेल मैदान तथा उन्हें वहां मिल रही सुविधाओं के बारे में एक-एक बच्चे से सवाल-जवाब कर जानकारी ली। उन्होंने शौचालयों की साफ-सफाई तथा वाॅलीबाल मैदान में पोल लगवाकर वाॅलीबाल खेल प्रारंभ करने के निर्देश दिये। फसर्ट एड बाॅक्स में जरुरी दवाईयां हरसमय उपलब्ध रखने के भी निर्देश दिये। श्रीमती चतुर्वेदी ने सम्पे्रक्षण एवं बालगृह में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं पर संतोष जाहिर करते हुए सम्पे्रक्षण गृह की अच्छी तरह से की गई डिजाईनिंग, फर्निचर तथा अन्य सुविधाओं को स्तरीय बताया। उनके निरीक्षण के समय श्रीमती आशा रामावत, श्रीमती तारा अहलूवालिया, नरेश पारीक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक धर्मराज प्रतिहार भी उपस्थित थे।
3 स्थानों पर महिला टाॅयलेट्स बनाने के प्रयास:
बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने कहा कि उन्हें भीलवाडा शहर के प्रमुख स्थानों पर महिला टाॅयलेट्स की कमी से अवगत कराया गया। इस पर नगर परिषद आयुक्त से वार्ता कर अजमेर चैराहा, गल्र्स काॅलेज के बाहर तथा शास्त्राीनगर सब्जीमण्डी के पास महिला टाॅयलेट्स बनाने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा स्थान चिन्हित कर महिला टाॅयलेट्स बनाने का कार्य शीघ्र ही कराया जायेगा। इसी तरह रोडवेज चोराहा तथा चितौडगढ रोड पर रोडवेज बुकिंग के पास भी महिला टाॅयलेट्स बनाया जायेगा।

आज़ाद नेब
ब्यूरो चीफ़ भीलवाड़ा

error: Content is protected !!