हाड़ौती के किसानों एकजुट हो जाओ – धारीवाल

धारीवाल ने दी बडे आन्देालन की चेतावनी

img-20161021-wa0008फ़िरोज़ खान
कोटा 21 अक्टूबर ।

बीजेपी सरकार के इन तीन सालों में किसानों के साथ जो कुठाराघात सरकार ने किया उसको बर्दाश्त नही किया जाएगा, अब हाड़ौती का किसान एक बार फिर सडको पर उतरेगा । पूर्व मंत्री शांति धरीवाल ने शुक्रवार को संभागीय आयूक्त कार्यालय के बाहर चल रहे किसानों के धरने पर पहंुचकर अपने संबोधन में किसानों को एक जुट होकर बडे आन्देालन के लिए तेयार रहने का आव्हान किया। पूर्व मंत्री ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों को बीमा से लेकर बीज, पानी , बिजली सहित तमाम मसलों पर सरकार पूरी तरह से विफल रही है यही वजह है कि ग्रामीण इलाकों का युवा अब पलायन करने पर मजबूर हो रहा है, लेकिन अब सरकार की किसानों के प्रति संवदेनहीनता के खिलाफ कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ सरकार के खिलाफ एक बार फिर बडा आन्देालन करेगी और किसानों के हक की लडाई सडक पर लडी जाएगी। 17 अक्टूबर से संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर किसानों की मुआवजा , नहरी सुदृढीकरण सहित सात सुत्रीय मांगो को लेकर चले पीपल्दा विधानसभा के काग्रेस कार्यकर्ताओ ओैर किसानों का धरना जारी है शुक्रवार को हुए सद्वबृद्वि यज्ञ में पूर्व मंत्री ने आहूती दी । इस मौके पर धरना पर बेठे पूर्व प्रदेश सचिव रामकुमार दाधीच , ब्लाक अध्यक्ष दिलदार अली , राजस्थान कच्ची बस्ती कांग्रेस प्रदेशध्यक्ष रघू पंडित सहित कांग्रेस कार्यकर्ता व किसान मोैजूद रहे।

error: Content is protected !!