कला पर टुटा दुःखो का पहाड़

10बारां21 अक्टूबर । किशनगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत मुख्यालय पींजना में गुरुवार रात्रि को शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से घर में रखा सामान जलकर राख हो गया । कलाबाई खैरुआ ने बताया कि जिसके घर में आग लगी वह तो मजदूरी करने बारां गये थे । और रात्रि के 12 बजे करीब वापस लौटे थे । और खाना खाकर सौने की तैयारी कर रहे थे,उस समय बिजली नही आ रही थी । करीब 1बजे जैसे ही बिजली आयी तो अचानक बिजली के मीटर में आग लग गयी । इस कारण घर में रखे टीवी, पंखे, डीवीडी, नगदी, मोटरसाइकिल के कागजात, कपड़े, एक किवंटल गेंहू, बिस्तर, मकान, आदि सामान जल चुके है । गांव वालों को पता चला तो आग को बुझाया गया तब तक सब कुछ खत्म हो चूका था । महिला ने बताया कि मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रही हूँ । घर में रखे 10,000 रुपए व् कुछ चांदी के सामान भी जल गए । शाम 4 बजे तक घटना स्थल पर कोई भी अधिकारी नही पहुंचा था । कस्बे कंवरलाल खैरुआ ने बताया कि करीब 7-8 दिन पहले ही कलाबाई के पति रतनलाल की मृतयु हो गयी थी । इस कारण यह महिला तो पहले से दुःख झेल रही थी । और ऊपर आग लग जाने से सब कुछ छीन गया । अब तो इस महिला के पास खाने व् रहने के लिए भी कुछ नही बचा है । लोगो ने बताया कि सरपंच पति हेमन्त आया था । उनके अलावा किसी भी अधिकारी ने आकर अभी तक इस घटना की जानकारी नही ली है ।
फ़िरोज़ खान
बारां(राजस्थान)

error: Content is protected !!