नागदी बांध नहर की मीटिंग कल,धमाकेदार होने की संभावना

bhilwara-newsभीलवाडा 26 अक्टूबर ःजिले के जहाजपूर मे नागदी बांध नहर की सफाई को लेकर किसानों व सिचाई विभाग मे तनातनी होना की संभावना तीन दिन पूर्व हुई मीटिंग मे सिचाई विभाग के अधिषासी अभियन्ता रामप्रसाद मीणा ने बताया की इस वर्ष नहर सफ़ाई के लिये पर्याप्त बजट नही होने के कारण नहर की सफ़ाई मे किसानों को सहायता करनी होगी। लेकिन किसान यह करने को तैयार नहीं किसानों का कहना है कि हर वर्ष के भाति इस वर्ष भी नहर की सफाई विभाग द्वारा ही करवायी जाये।
जहाजपूर अधिषासी सहायक अभियन्ता रामप्रसाद मीणा ने बताया की सिचाई विभाग द्वारा कल मीटिंग बुलवाई गयी है जिसमे भीलवाड़ा जल संसाधन प्राधिकरण प्रथम खण्ड के अभियन्ता अख्तर जमील,विधायक धीरज गुर्जर,प्रधान शिवाजी राम मीणा, एस.डी.एम,तहसीलदार, नगर पालिका चेयरमैन विवेक मीणा व किसान मौजूद रहेंगे।

आज़ाद नेब
ब्यूरो चीफ भीलवाड़ा

error: Content is protected !!