शौचालयों का नहीँ हुआ भुकतान

baran samacharबारां 26 अक्टूबर । बारां जिले के शाहाबाद उपखंड मुख्यालय पर अधिकारियो के स्थानांतरण का असर स्वस्छ भारत मिशन पर पड़ा है । कई आवश्यक कार्यो की गति धीमी हो गई है । मुख्यालय पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत जो अभियान तेजी से चल रहा था, वह थम सा गया है । स्थानांतरण से पुर्व उपखण्ड के सभी अधिकारी एक टीम भावना के साथ इस अभियान में लगे हुए थे । इस आदिवासी क्षेत्र के सैकड़ों लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अपने शौचालय बना कर फॉर्म ग्राम पंचायत में जमा करा दिए हैं । और ग्राम पंचायत ने पंचायत समिति में भिजवा दिए गए दिए हैं । लेकिन शौचालयपूर्ण करने वालों को अभी तक भुगतान नहीं मिला है । इसी तरह से सैकड़ों फार्म नरेगा में पड़े हुए हैं । जिनका अभी तक स्टीमेट नहीं बनने के कारण रुके हुए थे । बताया जाता है कि इस्टीमेट भी आ गया है । उसके बावजूद भी आज तक उन शौचालय के फार्मो पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है । एक तरफ प्रशासन शौचालय बनाने पर जोर दे रहा है । तो दूसरी तरफ सोचालय पूर्ण करने वालों को अभी तक भी भुकतान नही किया जा रहा है । ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि जिन लोगों ने शौचालय पूर्ण कर अपने फार्म पंचायत समिति में जमा करा दिए हे, उन्हें शीघ्र भुगतान दिलाया जाये ।

फ़िरोज़ खान
बारां(राजस्थान)

error: Content is protected !!