बीकानेर में स्वर्ण जयंती विस्तार आवासीय योजना का शुभारंभ

uitबीकानेर, 26 अक्टूबर। नगर विकास न्यास की स्वर्ण जयंती विस्तार आवासीय योजना का शुभारम्भ बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में निर्देशिका विमोचन के साथ हुआ। योजना में 25 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे न्यास की बहुउद्देशीय स्वर्ण जयंती विस्तार आवासीय योजना, जयपुर रोड पर स्थित है। इस योजना में कुल 301 आवासीय भूखंड हैं। इनमें से 204 भूखंड लॉटरी के माध्यम से आवंटित किए जाएंगे। योजना में समूह आवासीय योजना (अफॉर्डेबल ग्रुप हाउसिंग) का प्रावधान किया गया है।
इस अवसर पर बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्धिकुमारी ने कहा कि आवासीय कॉलोनी में सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने पूर्व में विकसित कॉलोनियों की आधारभूत सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही।
संभागीय आयुक्त एवं जिला प्रभारी सचिव सुवालाल ने कहा कि जिन आवेदकों को भूखंड आवंटित नहीं होते हैं, उन्हें राशि लौटाने का कार्य निर्धारित समयसीमा में किया जाए।
जिला कलक्टर एवं न्यास अध्यक्ष वेदप्रकाश ने कहा कि योजना में पहली बार ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा तथा इससे होने वाले लाभ का 60 प्रतिशत हिस्सा कॉलोनी के आधारभूत सुविधाओं के विकास पर व्यय किया जाएगा।
इस दौरान आवेदन प्रक्रिया की प्रायोगिक जानकारी भी दी गई। न्यास सचिव महेन्द्र सिंह ने बताया कि योजना का मानचित्र वरिष्ठ नगर नियोजक द्वारा अनुमोदित है। इस दौरान अधीक्षण अभियंता सुषमा रस्तोगी, अधिशाषी अभियंता भंवरू खान, सहायक अभियंता उमंग राजवंशी, महावीर टाक, एचएलए चंद्रशेखर व्यास, लेखाधिकारी पवन कस्वां, झंवरलाल आचार्य, भैंरूरतन किराड़ू और नथमल व्यास सहित न्यास के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!