समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो निजी स्कूल करेंगे भाजपा का बहिश्कार

br5बारां, 27 अक्टूबर।
राजस्थान प्राइवेट एज्युकेषन एसोसिएषन की प्रदेष कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को इनडोर स्टेडियम अजमेर में हुई। जिसमें निजी स्कूलों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। साथ ही चेतावनी दी गई कि अच्छे दिन लाने वाली भाजपा सरकार ने यदि निजी स्कूलों की समस्याओं का समय रहते समाधान नहीं किया गया, तो अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी का बहिश्कार किया जाएगा। बैठक में भाग लेकर गुरूवार को बारां लौटे प्रदेष उपाध्यक्ष प्रमोद षर्मा एडवोकेट ने बताया कि इंडोर हाॅल में हुए अधिवेषन में निर्णय लिया गया कि सरकारी षिक्षकों की तरह निजी स्कूलों के संचालकों का भी अधिवेषन होना चाहिए। कक्षा 6 से 8वीं तक जिला समान परीक्षा के प्रष्न पत्र प्राईवेट स्कूल एसोसिएषन द्वारा ही मुद्रित कराए जाएंगे। सरकारी व निजी स्कूलों के साथ होने वाला भेदभाव समाप्त होना चाहिए। कक्षा 5 व 8वीं बोर्ड में हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम वाले छात्रों के बोर्ड परीक्षा आवेदन साथ-साथ भराए जाएं। अन्यथा परीक्षा का बहिश्कार किया जाए। प्रदेष उपाध्यक्ष षर्मा ने बताया कि अधिवेषन में सरकार से आग्रह किया गया कि आरटीई के तहत 31 मई तक चालू रहने वाले पोर्टल को 31 जुलाई तक खुला रखा जाए। साथ ही आरटीई के तहत जिन स्कूलों का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है, उसे षीघ्र कराया जाए। अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। अधिवेषन में प्रदेष उपाध्यक्ष नरपतंिसंह सिंघवी, अजमेर जिलाध्यक्ष संजय षर्मा, बारां से प्रदेष उपाध्यक्ष प्रमोद षर्मा व महेंद्र षर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। इसमें प्रदेष के सभी जिलों से निजी स्कूल संचालकों ने भाग लिया।

फ़िरोज़ खान
बारां(राजस्थान)

error: Content is protected !!