बीकानेर-बांद्रा व लालगढ़-जैसलमेर ट्रेन में बढाये डिब्बे

bikaner samacharबीकानेर। रेलवे प्रशासन द्वारा लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुये यात्रियों की सुविधा हेतु रेलगाडियों में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस- बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक 11.11.16 से 29.11.16 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 12.11.16 से 30.11.16 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यत: जोधपुर, आबूरोड, अहमदाबाद, वडोदरा एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी, गाड़ी संख्या 14704/14703, लालगढ़-जैसलमेर-लालगढ एक्सप्रेस में लालगढ से दिनांक 11.11.16 से 29.11.16 तक एवं जैसलमेर से दिनांक 13.11.16 से 01.12.16 तक 01 थर्ड एसी एवं 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यत: कोलायत, फलोदी, रामदेवरा एवं अन्य स्टेषनो के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 एवं द्वितीय शयनयान की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी। विदित रहे कि उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा आवश्यकता को देखते हुए नियमित रूप से विभिन्न रेलगाडियों में डिब्बों में बढोतरी की जाती है। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा वर्ष 2016-17 में अक्टूबर माह तक अस्थाई तौर पर 7480 एवं 21 गाडियों में स्थाई तौर पर 33 डिब्बें जोडे गये है।

error: Content is protected !!