विधिक सेवा सप्ताह में दी नालसा संबंधी जानकारी

bikaner samacharबीकानेर, 11 नवंबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित हो रहे विधिक सेवा सप्ताह के तहत शुक्रवार को रानी बाजार स्थित लक्की मॉडल माध्यमिक विद्यासलय में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं (नालसा) योजना 2015 के संबंध में जानकारी दी गई।
शिविर में असंगठित श्रमिकों, कृषि, लघु उद्योगों, मजदूरी, कामगारों तथा स्वत: रोजगार जैसे रिक्शा-खींचना, ऑटो चलाना आदि के संबंध में श्रम कानूनों, लोक कल्याणकारी योजनाओं, रोजगार की गारंटी तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी दी गई। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या एक मधुसूदन राय ने मोटरयान, नकल रोकथाम, बालकों के प्रति अपराधों संबंधी कानूनों की जानकारी दी। इस अवसर पर नालसा की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा इनके प्रचार-प्रसार के लिए निर्देशित किया। इस दौरान विधिक सामग्री तथा पम्पलेट्स वितरित किए गए।
इस दौरान विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट (एनआईएक्ट कैसेज) संख्या एक रामपाल, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या दो राजीव जांगिड़, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या तीन मोहनलाल बेदी, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या एक नवनीत अग्रवाल, प्रशिक्षु न्यायिक मजिस्ट्रेट माहे री बरोड, अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, पीएलवी सदस्य महबूब अली, स्कूल प्राचार्य भागमल सैनी तथा अध्यापक तथा विद्यार्थी मौजूद थे।
—– मोहन थानवी

error: Content is protected !!