बाल संरक्षण एवं बाल अधिकारों के परिपेक्ष्य में हांेगे विभिन्न कार्यक्रम

bikaner samacharबीकानेर, 13 नवंबर। राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी के निर्देशानुसार 14 नवंबर को बाल दिवस तथा 20 नवंबर को अन्तर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस मनाया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल. डी. पंवार ने बताया कि बाल संरक्षण एवं बाल अधिकारों के परिपेक्ष्य में जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने भी जिले मंे बाल अधिकारिता विभाग के अन्तर्गत संचालित राजकीय बाल गृहों (राजकीय किशोर एवं सम्प्रेषण गृह व राजकीय बालिका गृह), जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक एवं प्रारम्भिक) तथा महिला एवं बाल विकास विभाग को पाबन्द किया है। बाल सप्ताह-2016 के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 14 नवम्बर को राजकीय किशोर एवं सम्प्रेषण गृह बालिका गृह, चाइल्ड राइट कल्ब के विद्यालयों आदि में बाल दिवस मनाया जावेगा। 15 नवम्बर को जिले में चाइल्ड राइट क्लब गठित विद्यालयों तथा बाल गृहों में बैडमिंटन प्रतियोगिता, 16 नवम्बर को सम्बन्धित विद्यालयों एवं गृहों में बाल अधिकारों पर वाद-विवाद प्रतियोगिताऐं, 17 नवम्बर को विभिन्न विद्यालयों एवं गृहों में चित्रकला प्रतियोगिता, 18 नवम्बर को गायन प्रतियोगिता (विद्यालयों एवं गृहों में) तथा 19 नवम्बर को नृत्य प्रतियोगिता (विद्यालयों एवं गृहों में) आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 20 ननवंबर को अन्तर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस’, चाइल्ड लाइन (1098), चाइल्ड राइट क्लब एवं बाल गृहों में मनाया जाएगा।

error: Content is protected !!