डॉ. मेघवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्वाचित

dr-meghwalबीकानेर, 28 नवंबर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की राष्ट्रीय परिषद् समिति के पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए चुनाव रविवार को नई दिल्ली में हुए। जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर बीकानेर की डॉ. विमला मेघवाल निर्वाचित हुईं।
वहीं अध्यक्ष पद पर दिल्ली के डॉ. अनिल कुमार जैन निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। निर्वाचन के बाद राष्ट्रीय मुख्यालय सभागार में भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. मेघवाल सहित सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ. मेघवाल ने कहा कि वे भारत स्काउट एवं गाइड के सिद्धांतों एवं नियमों की अनुपालना करते हुए, संस्था की गरिमा के अनुरूप कार्य करेंगी। उल्लेखनीय है कि डॉ. मेघवाल, संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल की धर्मपत्नी हैं तथा स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। उनके निर्वाचित होने पर विश्वविद्यालय स्टाफ सहित विद्यार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
—–
31 दिसम्बर तक मिलेगी 50 प्रतिशत छूट
बीकानेर, 28 नवंबर। राजस्थान नगर सुधार अधिनियम 1959 की धारा 74 एवं राजस्थान नगर सुधार न्यास (नगरीय भूमि का निष्पादन) नियम 1974 के अंतर्गत बकाया वार्षिक लीज राशि जमा करवाए जाने पर बकाया लीज के बयाज में 31 दिसम्बर 2016 तक 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
नगर विकास न्यास सचिव महेन्द्र सिंह ने बताया कि इन नियमों के तहत जिन लीज होल्डस्में लीजमनी (अरबन एसेसमेंट) बकाया है, ऐसे समस्त लीज होल्डर्स अपनी आय की बकाया लीजमनी जमा करवाकर आरोपित ब्याज में 50 की छूट आगामी 31 दिसम्बर तक प्राप्त कर सकते हैं।
—–
13 से 16 दिसम्बर तक होगा ‘आरोग्य मेला’
बीकानेर, 28 नवम्बर। आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग द्वारा 13 से 16 दिसम्बर तक सरदार पटेल मेडिकल ग्राउण्ड में ‘आरोग्य मेला’ आयोजित किया जा रहा है।
इस संबंध में सोमवार को आरोग्य मेला के नोडल अधिकारी उपनिदेशक (आयुर्वेद) की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह आरोग्य मेला सफल एवं जनोपयोगी हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण कर ली जाएं। समस्त समितियों के सदस्य अपने-अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निवर्हन करें। सहायक नोडल अधिकारी आनन्द शर्मा ने आरोग्य मेले को जनसामान्य के लिए उपयोगी बनाने के संबंध में सुझाव दिए। इस अवसर पर प्रचार-प्रसार हेतु छपवाये गए पैम्पलेट का विमोचन किया गया।
उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय आरोग्य मेला इस वर्ष बीकानेर संभाग मुख्यालय पर आयोजित करवाया जा रहा है। इसके लिए उपनिदेशक आयुर्वेद को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आयोजन क्रियान्वयन के लिए 26 समितियां गठित की गई हैं। सहायक डीएओ राधेश्याम इंदौरिया को नियंत्राण कक्ष प्रभारी नियुक्त किया गया है। नियंत्राण कक्ष प्रभारी ने बताया कार्यक्रम स्थल पर आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी चिकित्सा पद्धतियों की चिकित्सा, योग क्रिया, हर्बल मेडिसन, चिकित्सकीय उपक्रमों के आयुर्वेद, होम्योपैथिक, यूनानी दवाइयों की प्रदर्शनियां, हर्बल सौंदर्य प्रसाधन, विधि प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक में सहायक लेखाधिकारी रामचन्द्र चेजारा, लीलाधर शर्मा, समिति प्रभारी हरिन्द कुमार डाबडा, डॉ. नरेन्द्र गौड, डॉ. ओमप्रकाश गौड, राजकुमार शर्मा, गौरी शंकर शर्मा, कौशल कुमार कालरा, प्रद्युम्न कुमार, गोविन्द ओझा, सुरेश सैनी सहित समिति प्रभारी उपस्थित थे।
—–
दो दिवसीय समूह बैठक 29 व 30 को
बीकानेर, 28 नवंबर। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के अंतर्गत संचालित अखिल भारतीय मूंग, उड़द, मसूर, कुल्थी अनुसंधान परियोजना तथा शुष्क दलहन अनुसंधान परियोजना द्वारा वार्षिक राष्ट्रीय समूह बैठक में जायद दलहन व ग्वार फसल पर किए गए अनुसंधान कार्यों के विश्लेषण एवं आगामी वर्ष की कार्ययोजना बनाने के लिए दो दिवसीय समूह बैठक 29 और 30 नवंबर को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के अधीन कृषि अनुसंधान केन्द्र में आयोजित की जाएगी।
इस बैठक में देश के विभिन्न राज्यों के लगभग 75 कृषि वैज्ञानिक भाग लेंगे। समूह बैठक का उद्घाटन मंगलवार प्रातः 10ः30 बजे कुलपति प्रो. बी. आर. छींपा करेंगे। कार्यक्रम में आसीएआर, नई दिल्ली से उपमहानिदेशक एवं सहायक महानिदेशक भी शिरकत करेंगे।
—–
दस दिवसीय प्रशिक्षण 29 से
बीकानेर, 28 नवंबर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास निदेशालय द्वारा 29 नवंबर से 8 दिसम्बर तक ‘टिकाऊ एवं आर्थिक पशुधन उत्पादन हेतु चारा संसाधन प्रबंधन’ विषय पर दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. (कर्नल) ए. के. गहलोत तथा अध्यक्षता एसकेआरयू के कुलपति प्रो. बी. आर. छींपा 30 नवंबर को प्रातः 10ः30 बजे एसकेआरयू के मानव संसाधन विकास निदेशालय में करेंगे। यह प्रशिक्षण मानव संसाधन विकास निदेशालय के निदेशक प्रो. एन. एस. यादव के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में कर्नाटक, तमिलनाडू, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश व राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों के लगभग 20 वैज्ञानिक प्रशिक्षणार्थी भाग लेने आएंगे।

error: Content is protected !!