सीआरपीएफ द्वारा महिला वनरक्षकों को दिए गए प्रषिक्षण की पासिंग आउट परेड

jaipur samacharजयपुर 30 नवम्बर 2016 /
सीआरपीएफ द्वारा भारत में पहली बार 303 महिला वनरक्षकों का आधारभूत प्रषिक्षण करवाया गया हैं। इसके अन्तर्गत महिला वनरक्षकों को वन क्षेत्र के विभिन्न कार्याे को कुषलतापूर्वक पूरा करने एवं इनके आत्मसम्मान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार के आग्नेय शस्त्रों जिनमें ए.के.47, इनषान राईफल, कलिनषास राईफल द्वारा फायरिग प्रषिक्षण भी दिया गया है। महिला प्रषिक्षकों को अनआर्मड कॉम्बेट जिसमें जूड़ो-कराटे, कुंगफू का प्रषिक्षण भी दिया गया।

प्रषिक्षण पूर्ण होने पर नवनियुक्त महिला वनरक्षकों का आधारभूत प्रषिक्षण का समापन कल अजमेर स्थित आंचलिक प्रषिक्षण केन्द्र सीआरपीएफ अजमेर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के वन मंत्री श्री राजकुमार रिणवा मुख्य अतिथि होगें साथ ही वन विभाग, राजस्व विभाग तथा सीआरपीएफ के अधिकारी भी शामिल होगें ।

error: Content is protected !!