बच्चों को वितरण हो रहा किडों वाला पोषाहार

बच्चों को वितरित किए जा रहे हैं पोषाहार के पैकेटों में रेंगते कीड़े।लोकेश मेनारिया
बच्चों को वितरित किए जा रहे हैं पोषाहार के पैकेटों में रेंगते कीड़े।लोकेश मेनारिया
मेनार।
जहां एक ओर सरकार बाल विकास एवं सर्वांगीण विकास हेतु तरह-तरह की योजनाओं के लाभ पहुंचाने में लगी हुई है , वहीं पर क्षेत्र के आला अधिकारियों की उदासीनता के चलते बच्चों की जिंदगी पर एवं स्वास्थ्य पर खतरा मंडराते हुए नजर आ रहा है ऐसा ही मामला सामने आया है वल्लभनगर तहसील की भीण्डर पंचायत समिति की मेनार ग्राम पंचायत में संचालित आंगनवाड़ी में बच्चों को किड़े वाला पोषाहार दिए जाने का मामला सामने आया हैं।
जिससे अधिकारियों की लापरवाही दिख रही वहीं कार्यशैली पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं।क्या बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण नहीं किया जाता ? या कहीं कमिशनखोरी का तो खेल नहीं ? सवाल उठता हैं कि आखिर किस कारण बच्चों के स्वास्थ्य के जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेकर चलने वाले ही बच्चों के स्वास्थ्य के साथ घटिया और कीड़े वाला पोषाहार खिला कर खिलवाड़ क्यों कर रहे हैं ? खैर देखना हैं कि क्या खबर के बाद अधिकारी इसमें सुधार करवा पाएँगे ? इसके अलावा भी ग्राम पंचायत की भी लापरवाही के कारण आंगनवाड़ी का एक केन्द्र किराए के कमरे में संचालित हो रहा हैं।कार्यकर्ता से मिली जानकारी के अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और ग्रामीणों द्वारा विभिन्न शिविरों तथा ग्राम सभाओं में अनेक बार भवन निर्माण की मांग करने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा।पोषाहार रखने की उचित व्यवस्था नहीं होने पोषाहार खराब हो जाता हैं।

इनका कहना –
मामला की जानकारी नही है।ऐसा हे तो लिखित में शिकायत करो जाॅच करवाएँगे
जितेन्द्र सिंह राजावत,
विकास अधिकारी , पंचायत समिति भीण्डर
विडियो – कीड़े वाला पोषाहार

error: Content is protected !!