बाबा साहेब 36 कौमों के मसीहा थे-चौधरी

02बाड़मेर
डॉ. भीमराव अम्बेड़कर जयंति समरोह समिति द्वारा बाबा साहेब का 60 वां महापरिनिर्वाण दिवस पर यूआईटी चैयरपर्सन डॉ. प्रियंका चौधरी, समारोह समिति के संयोजक ताराचंद गोंसाई, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, पूर्व संयोजक छगनलाल जाटोल, नगर अध्यक्ष भाजपा मोहनलाल कुर्डिया, पूर्व संयोजक भैरूसिंह फुलवारियां, पूर्व संयोजक केवलचंद बृजवाल, कार्यक्रम प्रभारी सवाईराम मेघवाल द्वारा चौहटन रोड़ स्थित बाबा साहेब की आदमकत प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। इस दौरान यूआईटी चैयरपर्सन डॉ. प्रियंका चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब दलितों के नहीं अपितु 36 कौमों के मसीहा थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने अपना सारा जीवन मानव जाति के उत्थान और कल्याण के लिए समर्पित कर दुनिया के सामने एक मिशाल पेश की है। उन्होंने कहा कि देश के सभी नागरिकों का दायित्व है कि बाबा साहेब के आदर्शों पर चलकर देश को नई उंचाई पर लेकर जायें। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने कोलम्बियां यूनिवर्सिटी अमेरिका में पढाई की थी और आज अमेरिका में युनिवर्सिटी के सामने बाबा साहेब की कास्य प्रतिमा लगी हुई है। और उस पर लिखा हुआ है सिम्बल ऑफ नॉलेज आज वो हमारे लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर समारोह समिति के संयोजक ताराचंद गोंसाई ने कहा कि हम सभी को बाबा साहेब के मिशन को आगे बढाना होगा। इस दौरान पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल ने कहा कि बाबा साहेब ने सारा जीवन दलितों एवं उत्थान के लिए समर्पित कर दिया आज हमें आगे चलकर गरीब तबके के लोगों की हर सम्भव मदद करने का प्रयास करना चाहिए। वहीं पूर्व अधीक्षण मुख्य अभियंता मिश्रीमल फुलवारियां, भाजपा प्रवक्ता तनेराज सिंह गहलोत, मोहनलाल कुर्डिया, मोहनलाल गोंसाई, तिलाराम पन्नू, सुरेश जाटोल, पार्षद श्यामपुरी, डॉ. राहुल बामणिया, चंदन जाटोल, रमेश खती, राकेश कुलदीप, भंवरलाल खोरवाल, धर्मेन्द्र फुलवारियां, जितेन्द्र जाटोल, मुकेश कुमार, प्रेम परिहार, भैराराम जांगिड़, पोकराराम सउ, नरसिंगाराम जीनगर, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, हरखाराम मेघवाल, किशन जाटोल, गोविन्द जाटोल, मांगाराम मंसूरिया, लीलाधर गोसाई, चितामण खोरवाल, हीराराम खोरवाल, जगदीश गोसाई, मदन मेगवाल, मोहनसिह राजपुरोहित, तिलोक सेजू, जितेन्द्र, सम्पत सुवासिया, भंवरलाल सुवासिया, बलदेव फुलवारिया, भोमाराम फुलवारिया, पन्नाराम बडारिया, नेनाराम मोर्य, गौरव फुलवारिया सहित सैकड़ो लोगो ने बाबा साहब की आदमकद वहीं इससे पूर्व दो मिनट का मौन रखकर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की।
किया पौधारोपण-बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर अम्बेड़कर सर्किल पर यूआईटी चैयपर्सन डॉ. प्रियंका चौधरी, संयोजक ताराचंद गोंसाई, पूर्व संयोजक भैरूसिंह फुलवारियां, नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, छगनलाल जाटोल, उदाराम मेघवाल, केवलचंद बृजवाल, डॉ. राहुल बामणियां, तनेराज सिंह गहलोत, सुरेश जाटोल सहित कई गणमान्य लोगों ने पौधारोपण किया।
बदलेगी अम्बेडकर सर्किल की दशा-चौधरी ने डॉ. अम्बेडकर सर्किल चौहटन रोड़ को शहर का सबसे आकर्षित सर्किल बनाने के लिए विकास व सौन्दर्यकरण हेतु यूआईटी द्वारा गोद लेने की इच्छा जाहिर की। संयोजक ताराचंद गोसाई ने बाबासाहेब के बताये गये मूलमंत्रो शिक्षित बनो, संगठित रहो, व सघर्ष करो अपने जीवन में अपना कर आगे बढ़ने का संकल्प लिया। कार्यक्रम प्रभारी भैरूसिह फुलवारिया ने कहा कि बाबा साहब दलितों चेतना के मसीहा थे उन्होने हमेशा दलितों गरीबो शोषित कमजोर वर्गो के उत्थान के लिए प्रयास किया। प्रवक्ता सुरेश जाटोल ने डॉ. अम्बेडकर महापरिनिर्वाण के दो दिवसीय कार्यक्रम कोे सफल बनाने पर सबका आभार व्यक्त किया।

संयोजक
ताराचंद गोंसाई
मो.9680088838

error: Content is protected !!