मुख्यमंत्री ने की घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

जिला कलक्टर व मेडीकल कॉलेज प्राचार्य viagra pas cher france paypal को दिए निर्देश
baran samacharफ़िरोज़ खान,बारां
बारां, 9 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने तुलसां में आयोजित कार्यक्रम से भाग लेकर लौटते समय सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनकी उचित चिकित्सा करने के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री ने दूरभाष यह निर्देश दिए।
कृषि मंत्री प्रभूलाल सैनी भी घायलों की कुशलक्षेम पूछने जिला अस्पताल पहुंचे। तुलसां में मुख्यमंत्री की सभा के पश्चात लौटते समय सेनीटेशन, वाटर एंड हैल्थ केयर नाम के एनजीओ के कार्यकर्ताओं की गाड़ी को पीछे से अन्य वाहन ने टक्कर मार दी थी। इस हादसे viagra pas cher france paypal में 16 लोग घायल हो गए जिनमें से 3 को गंभीरावस्था में कोटा रेफर किया गया। जिला कलक्टर ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। गायत्री, मुनेश एवं मुकेश को गंभीर चोटें लगने से कोटा रेफर किया गया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एमबीएस अस्पताल viagra pas cher france paypal में तीनों को उचित एवं निशुल्क चिकित्सा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोटा में भर्ती घायलों की उचित देखभाल के लिए एडीएम वासुदेव मालावत को भी साथ भेजा गया है। साथ ही शाहबाद एडीएम व किषनगंज एसडीएम को घायलों के परिवारजनों की आवष्यकताओं की पूर्ति करने के निर्देष दिए गए हैं। गौरतलब है कि एनजीओ के यह कार्यकर्ता तुलसां में मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान प्रदर्शनी लगाने आए थे। उनकी लगाई प्रदर्शनी की काफी सराहना हुई थी।

error: Content is protected !!