जीएसटी व्यवस्था में नये पंजीयन की व्यवस्थाओं पर कार्यषाला

dsc_1109बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के सभागार में आज जीएसटी व्यवस्था में नये पंजीयन की व्यवस्थाओं पर एक कार्यषाला आयोजित की गई। इस कार्यषाला में स्थानीय वाणिज्य कर विभाग की ओर से जीएसटी में माईग्रेषन करने से संबन्धित सम्पूर्ण प्रक्रिया को एक वीडियो के जरिये प्रदर्षित किया गया। व्यापारियों को 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक नये पंजीयन के लिये आवष्यक दस्तावेज यूजर आई एवं पासवर्ड बनाने की विधि का प्रदर्षन किया गया। नई जीएसटी व्यवस्था में प्रत्येक व्यापारिक संस्थान को अपने संविधान का ब्यौरा जैसे कि व्यक्तिगत, फर्म, कम्पनी या हिन्दू अविभाजित परिवार की स्थिति का सम्पूर्ण ब्यौरा तथा एक्टिव भागीदारों के फोटो व पार्टनरषिप डीड की कॉपी आदि अपलोड करनी होगी। व्यापारियों को इसके लिये अपना सही मोबाईल नं. एवं ई मेल आई डी आवष्यक रूप से देनी होगी। यह सभी सूचनाएं देने पर उनका पंजीयन अस्थायी तौर पर हो सकेगा।
इस अवसर पर व्यापारियों की ओर से उठाई गई षंकाओं का समाधान उपायुक्त वाणिज्य कर विभाग हेमन्त जैन, सहायक उपायुक्त पी.सी. वर्मा एवं राजेन्द्र षर्मा ने किया। कार्यषाला में विभाग द्वारा ब्याज-पैनल्टी पर माफी योजना पर भी चर्चा की गई। एमनेस्टी योजना का लाभ 15 फरवरी 2017 तक रखा गया है।
बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल द्वारा आयोजित इस कार्यषाला में उपाध्यक्ष नरपत सेठिया, कोशाध्यक्ष घनष्याम लखाणी, उप सचिव सुरेन्द्र पटवा, पं. जयदेव षर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यषाला में मोहनलाल राठी, रघुराज सिंह, रतनलाल सोमाणी, अब्दुल मजीद खोखर, कमल बोथरा, वेदप्रकाष अग्रवाल, सुरेष बच्छावत, किषन जोषी, हेतराम गौड़, सुन्दर जोषी, किषोर पारीक व नोखा कर सलाहकार संघ से सदस्य भी उपस्थित थे।
इस कार्यषाला में बीकानेर कर सलाहकार संघ के अध्यक्ष एस. एल. हर्श, उपाध्यक्ष सोहनलाल बैद, संयुक्त सचिव गणेष षर्मा, एम. पी. षर्मा, दीपक व्यास, के. डी. सेवग, विनोद जैन, असगर अली आदि ने विभिन्न पहलुओं पर विचार रखे।

घनष्याम लखाणी
कोषाध्यक्ष
बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल

1 thought on “जीएसटी व्यवस्था में नये पंजीयन की व्यवस्थाओं पर कार्यषाला”

Comments are closed.

error: Content is protected !!