सीसवाली में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलश निकाला गया

img-20161212-wa0127फ़िरोज़ खान,बारां
सीसवाली 12 दिसम्बर । इस्लाम धर्म के संस्थापक हज़रत मोहम्मद मुस्तफा साहब की याद में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलुश अहले जमात ईदगाह कमेठी द्वारा निकाला गया । अहले जमात ईदगाह कमेठी के सेकेट्री फ़िरोज़ खान ने बताया की जुलश मदरसा अनवारुल उलूम के वसीय मैदान से शुरू हुआ । जुलुश को को सदर रमजानी व् शहर काजी इशाक मोहम्मद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । जो गोल चबूतरा, काजियों की मस्जिद, पुरानी सब्जी मंडी, रामदेव मोहल्ला, नसीब बाजार, प्रताप चौक बस स्टेंड, कोटा रोड नाका चुंगी, पेहट पाड़ा, नाइयों का चौक, सुभाष स्कूल, मदारपुरा मोहल्ला, अंता रोड, हरिजन बस्ती, होता हुआ वापस मदरसा अनवारुल उलूम के वसीय मैदान पर सम्पन्न हुआ । जहाँ सेकेट्री ने अहले जमात की और से पुलिस प्रसाशन व् मुस्लिम समाज का शुक्रिया अदा किया । वहीँ ईदगाह कमेठी की और से ईद मिलादुन्नबी के जुलुश के सदर गयासुदिन अंसारी, नायब सदर इदरीश खान, नायब सदर शाहिद गहलोत, सेकेट्री सलीम सहारा का इस्तकबाल किया । वही हाजी तथा पेश इमाम का भी इस्तकबाल किया गया । जुलुश का जगह जगह मुस्लिम समाज ने फूलमालाओं से स्वागत किया तथा जगह जगह छबीले लगायी गयी थी । कस्बे को दुल्हन की तरह सजाया गया था । जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मद्दे नज़र क़स्बे व ग्रामीण अंचलों के घरों पर हरे परचम लगाये गए हैं । और गलियों व सड़कों पर हरे रंग की चमकीली पन्नी की छालरें लगाई गई हैं । मस्जिदों को भी सजाया गया । समूचा क़स्बा हरे रंग में रंगा हुआ था । सरकारी अध्यापकों की और से छबील लगाकर तबरुक का वितरण किया गया ।

error: Content is protected !!