प्रताप चौक बस स्टेंड पर बेतरतीब वाहनों का जमावड़ा

img-20161213-wa0149फ़िरोज़ खान,बारां
सीसवाली 13 दिसंबर । प्रताप चौक बस स्टेंड पर बेतरतीब वाहनों के जमावड़े से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । वही दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों के सामने बेंच, कुर्सियां, व् सामान बहार निकालने से मार्ग सिकुड़ा रखा है । इस कारण वाहन चालकों भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है । कई बार तो जाम की स्थिति बन जाती है । प्रताप चौक से अंदर क़स्बे के लिए जाते हे तो वहाँ आवागमन में काफी दिक्कत होती है । क्योंकि वहाँ दुकानों के सामने वाहनों का जमावड़ा रहता है । जो भी खरीददारी के लिए आता है, वह अपना वाहन दुकान के सामने खड़ा करता है । इस कारण जाम के हालात बन जाते है । और दुकानदार भी रोड तक अपने सामान फैलाकर रखता है । लोगो व् दुकानदारों ने बताया कि बस स्टेंड पर पार्किंग के लिए जगह नही होने के कारण लोग अपने वाहन कहाँ खड़े करें । इसलिए खरीदारी के समय वह अपने वाहन दुकान के सामने ही खड़े करते हैं । पुर्व में पुलिस ने भी भरसक प्रयास किये थे की पार्किंग की जगह हो जाये मगर स्थानीय सहयोग नही मिलने के कारण मामला ठंडा हो गया । और जहाँ सरकारी जगह है, वहा लोगो ने अवैध अतिक्रमण कर रखे है । इस कारण खाली जगह नही है । गुल्या खाल के पास इतनी जगह हे की आराम से लोग अपने वाहन खड़े कर सकते हे, मगर उस स्थान पर 4-5 लोगो ने सब्जी बेचने की दुकानें लगा रखी है । इस कारण लोग परेशान है । सहकारी समिति की चारदीवारी के बाहर एक दुकान है, और सीसवाली मांगरोल रोड पर चलने वाले चार पहिया वाहन भी खड़े रहते है । इस कारण मोटर साईकिल खड़े करने के लिए लोगों के पास जगह नही है । और इस कारण बस स्टेंड पर बेतरतीब वाहन खड़े रहते हैं । और आये दिन जाम के हालात पैदा होते रहते हैं ।

error: Content is protected !!