शोभासर उप स्वास्थ्य केंद्र पर मिला ताला

सीएमएचओ ने ए.एन.एम. को किया एपीओ
ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टरों को दी अंतिम चेतावनी

bikaner samacharनिरीक्षण के दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र पर ताला मिलने पर सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने शोभासर की ए.एन.एम. को एपीओ कर दिया। बिना किसी सूचना के सब सेंटर बंद था और ना ही संबधित सेक्टर इंचार्ज को इसकी जानकारी थी इसलिए पीएचसी जयमलसर प्रभारी व ब्लॉक सीएमओ से भी जवाब माँगा गया है। निरीक्षण के दौरान कार्यवाहक डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अनिल वर्मा भी उपस्थित थे। सीएमएचओ द्वारा लूणकरणसर की पीएचसी राजासर भाटियान, उपकेंद्र मकड़ासर व बीकानेर उपखण्ड की आदर्श पीएचसी जामसर का भी निरीक्षण किया गया। जामसर में आयुष चिकित्सक व एलएचवी नदारद थी तो प्रभारी चिकित्साधिकारी के मार्फत जवाब तलब किया गया और प्रातः नियमित रूप से योगा करवाने के निर्देश दिए गए। सीएमएचओ द्वारा संबधित ब्लॉक सीएमओ को प्रभावी मोनिटरिंग व नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए गए ताकि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित मिल सकें।
विभाग द्वारा झोलाछाप प्रेक्टिशनर के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सीएमएचओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के दल के छत्तरगढ़ पहुँचते ही वहाँ के अधिकांश झोलाछाप डॉक्टर दुकाने बंद कर भाग निकले। मेडिकल होलसेल की आड़ में कुछ झोलाछाप प्रैक्टिस करते पाए गए जिन्हें अंतिम चेतावनी दी गई। उन्होंने बताया कि एडीसी को ऐसे दवा विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त करने हेतु लिखा जाएगा। सत्तासर बस स्टैंड पर भी यही नजारा रहा विभाग की गाड़ी देखते ही झोला छाप दुकानों के शटर डाउन कर भाग छूटे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर

error: Content is protected !!