कोटा में प्रदेशस्तरीय तहफ्फुज ए शरीयत कॉन्फ्रेंस 27 को

kota newsफ़िरोज़ खान,बारां
कोटा 26 दिसम्बर। पॉपुलर फ्रन्ट ऑफ इण्डिया की ओर से कॉमन सिविल कोड के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोटा में एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम तहफ्फुज ए शरीयत कॉन्फ्रेंस का आयोजन कल दिनांक 27 दिसम्बर 2016 को सुबह 10ः30 बजे से नयापुरा स्टेडियम में किया जाएगा। जिसमें प्रदेशभर से हजारो की संख्या में लोग शामिल होंगे।
पॉपुलर फ्रन्ट के प्रदेश अध्यक्ष अनीस अंसारी ने बताया कि राज्यस्तरीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन कॉमन सिविल कोड के खिलाफ किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय स्तर के मुख्य वक्तागण संबोधित करेंगें। जिनमें मुख्य रूप से पॉपुलर फ्रन्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.एम. शरीफ, इत्तेहाद ए मिल्लत कौंसिल के चेयमेन तौकीर रजा़, ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य प्रोफेसर सउद आलम कासमी, कोटा शहर काजी अल्हाज अनवार अहमद, ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की सदस्य व राजस्थान महिला विंग की कन्वीनर यास्मीन फारूकी, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इण्डिया के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद शफी, ऑल इण्डिया इमाम्स कौंसिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना अहमद बेग, दरगाह अजमेर शरीफ गद्दीनशीन सय्यद वारिस हुसैन चिश्ती, मध्यप्रदेश कॉंग्रेंस के प्रदेश प्रवक्ता साजिद कुरैशी, मदरसा बोर्ड राजस्थान के पूर्व चेयरमेन मौलाना फज़्ले हक, आस्थाना ए मेहमूदिया के जानशीन सूफी मो. मज़हरूल इस्लाम मेहमूदी, अहले सुन्नत वल जमात के खतीब मौलाना सईद मुख्तार, काजी ए शहर कैथून मौलाना अलाउद्दीन अशरफी, जमात अहले हदीस के मौलाना राशिद अहमद, तब्लीग जमात के सिद्दीक हुसैन व दारूलउलूम रजविया कैथून के मुफ्ती कोनेन आदि शामिल है साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के कई समाजो व संगठनो के पदाधिकारियों सहित हजारो की संख्या में लोग शामिल होकर अपना विरोध दर्ज कराऐेंगें।

error: Content is protected !!