आरटीओ कार्यालय का किया घेराव, डीटीओ को दिया ज्ञापन

राजस्थान के बारां से एचएमआरसी की रिपोर्ट
unnamed (6)कोटा 19 फरवरी राज्य सरकार द्वारा फोर विलर, थ्री विलर वाहनों की, फिटनेस, टीसीसी , आरसी, पर बढाई गई दरों को अनुचित बताते हुए गुरूवार को कार बाजार व्यापर संघ अध्यक्ष मोहम्मद फारुख, सामाजिक कार्यकर्ता पार्षद मोहम्मद हुसैन के नेत्तृत में आरटीओ कार्यालय का घेराव कर डीटीओ को ज्ञापन देकर लोगों की असुविधाओं को लेकर खरी खरी सुनाई

पार्षद मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद फारुख ने बताया की वे जनता की समस्याओं को लेकर आरटीओ कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे थे उनके पहुँचते ही आरटीओ धर्मेन्द्र चौधरी, डीटीओ संजू भार्गव, अपने अपने चेम्बर छोड़ कर निकल गए जिसके बाद प्रदर्शनकरियों ने जमकर नारे बाजी की हुसैन ने बताया की कार्यालय समय में कोई भी कर्मचारी अपने ऑफिस में नहीं मिले तो प्रादेशिक परिवहन अधिकारी के कार्यालय में ताले लगा कर विरोध दर्ज कराया मोहम्मद फारुख ने बताया की फिटनेस की लेट फ़ीस पहले पच्चीस रूपये प्रतिमाह लिया जाता था जिसे बढाकर पचास रूपये प्रतिदिन, लाईसेंस रिनेवल पर लेट फ़ीस पहले पचास रूपये साल थी जिसे बढाकर एक हजार, नया लाइसेंस के तीन सौ साठ रूपये से बढाकर तेरा सौ पचास, टीसीसी निशुल्क निशुल्क थी अब पंद्रह दिन ज्यादा होने पर पांच सौ प्रतिमाह, वसूले जा रहे हैं जो अनुचित है लोडिंग वाहनों की फिटनेस में अलग से वसूली की जाती है वाहनों के पेपर ट्रांफर में भी कई महीने लग जाते है जिसके चलते शहर के आम नागरिकों को ज्यादा पैसा देने के बाउजुद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

काफी देर तक चली नारेबाजी के बाद डीटीओ संजू भार्गव पुलिस सुरक्षा में ज्ञापन लेने पहुंचे जहाँ फारुक व हुसैन ने भार्गव को ज्ञापन देकर व्यवस्था सुचारू करने की मांग की व्यवस्था सुचारू नहीं होने कार्यालय समय पर कर्मचारी नहीं मिलने पर शहर की जनता के साथ आरटीओ कार्यालय के बाहर बड़ा आन्दोलन करने की चेतावनी भी दी

इस मौके पर उपाध्यक्ष रफ़ीक आलम, परमानंद वर्मा, चेतन जैन, सप्पू कुरैशी, अब्दुल कमांडो, गफ्फार खान, जहीर खान, लखन, शफी, सब्बू, सहित कई लोग मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!