शहीद हेमू कालानी सर्किल पर सजाई दीपमाला

hemu kalaniबीकानेर 22/1/17। शहीद हेमू कालानी सर्किल व्यास कालोनी में शहीद कालानी के बलिदान दिवस 21 जनवरी की शाम को दीपमाला सजा कर सिंध के सपूत युवा हेमू कालानी की शहादत को सलाम किया गया। सभी ने पुष्प अर्पित कर युवा शहीद हेमू को श्रद्धांजलि दी। संत कंवरराम सिंधी समाज ट्रस्ट , झूलेलाल सिंधी युवा मंडल, भारतीय सिंधु सभा, सिंधी सेंट्रल पंचायत, सिंधी साहित्य समिति, साधु वासवानी सेंटर, अमरलाल मंदिर ट्रस्ट, संत कंवरराम मंदिर रथखाना, झूलेलाल सेवा समिति पवनपुरी के तत्वावधान में संपन्न हुए आयोजन में युवाओं ने शहीद हेमू की राष्ट्रभक्ति को नमन करते हुए सर्किल को देशभक्ति गीतों से गुंजायमान बना दिया। भारतीय सिंधु सभा सहित सिंधी समाज की सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर बीकानेर में सिंधी भाषा, साहित्य एवं कला-संस्कृति के प्रचार प्रसार में महिलाओं व बालकों की भूमिका महत्वपूर्ण बताते हुए इस वर्ग को सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। अध्यक्षता संयुक्त रूप से श्याम आहूजा व मानसिंह मामनानी ने की। मुख्य अतिथि पार्षद पूजा भटनागर व विशेष अतिथि पार्षद झामनलाल गजरा थे। लालचंद तुलस्यानी, अर्जुन आवतरामानी, विजय एलानी मुख्य वक्ता थे। अतिथियों ने अमर शहीद हेमू कालानी के बलिदान को भारत की स्वतंत्रता संग्राम का प्रमुख अध्याय बताया। सभा पदाधिकारियों हासानंद मंघवानी, अनिल डेम्बला, अशोक खत्री, भगवान सत्यानी एवं समाज के राजू मोटवानी, कमलेश सत्यानी, दीपेश भटनागर आदि ने बीकानेर में सिंधी समाज के विकास के लिए सिंधु भवन एवं हेमूं कालानी पुस्तकालय निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया। विजय ग्वालानी आदि युवाओं ने सर्किल को साड़ियों व फूलमालाओं से सजाया जिसको सराहा गया। महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी ने कहा कि बीकानेर में सिंधी समाज के युवाओं को हेमू कालानी जैसे शहीदों के बारे में समाज के घर घर पहुंचकर बालकों को जानकारी देने की योजना बनाई जाएगी। जिलाध्यक्ष अशोक आसवानी, इकाई अध्यक्ष गणेश सदारंगानी, शीलू महेश बालानी , सुरेश चेलानी ने विचार प्रकट किए। सदारंगानी ने बताया कि दीपमाला आयोजन के बाद देररात तक सिंधी बहुल्य कालोनियों में युवाओं ने लोगों को शहीद हेमू संबंधी संस्मरण सुनाए।
किशन सदारंगानी
महानगर अध्यक्ष
9414952790

error: Content is protected !!