रोशनी पाकर मिली ख़ुशी

IMG-20170224-WA0030फ़िरोज़ खान,बारां
बारां 25 फ़रवरी । बारां जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र शाहाबाद के 4 गांव ऐसे है, जहाँ अभी तक भी बिजली नही पहुंची है । हालांकि छोटे छोटे गांव और भी है । जिनको भी बिजली से नही जोड़ा गया हैं ।इन गाँवो के लोगो की परेशानियों को देखते हुए । एसडब्ल्यूआरसी तिलोनिया के सहयोग से संकल्प संस्था मामोनी ने 4 गाँवो में सौर ऊर्जा संयत्र वितरित किये है । संकल्प संस्था के गजराज मेहता ने बताया कि हरिनगर में 45, मानपुर में 32, अचारपुरा में 28, मंडी सहजना में 39, होम लाइट सिस्टम 150 परिवारों को दिए है । उन्होंने बताया की इस सिस्टम में चार लेम्प, एक पैनल, बेट्री, तथा मोबाइल चार्जर दिया साथ में दिया है । इनकी मरमत के लिये 3 बेयर फुट इंजिनियर पार्वती सहरिया, पिस्ता सहरिया, सामन्दे ने तिलोनिया से 6 माह की ट्रैनिंग लेकर इनको गाँवो में लगाने का काम किया जा रहा है । अमर लाल , फूलवती, हरिचरण, विमला, बैजंती ने बताया कि गांव में व् घरो में रोशनी देखने को नही मिलती थी । मगर सौलर लाइट लगने से रौशनी में ही खाना पकाना कर रहे है । पहले मोबाइल चार्ज के लिए भी दूसरे गाँवो में जाना पड़ता था । अब हमारे मोबाइल जब चाहे चार्ज कर लेते है । सौलर लाइट से सुविधा हो गयी है । बच्चे भी लाइट की रौशनी में पढ़ाई कर लेंगे । इन गांवों के लोग काफी खुश है ।

error: Content is protected !!