मुस्लिम समुदाय ने पुष्प वर्षा कर भगवान महावीर के जुलूस का किया स्वागत

जोधपुर में साम्प्रदायक सौहार्द की देखने को मिली मिशाल
01​जोधपुर। राजस्थान में आज जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी की 2616वीं जयंती बहुत ही हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ श्वेतांबर और दिगंबर जैन समाज ने मनाई। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय ने पुष्प वर्षा कर भगवान महावीर के जुलूस का स्वागत किया और प्रमुख लोगों की दस्तारबंदी कर ​भारत भर में जोधपुर के साम्प्रदायक सौहार्द की मिशाल कायम की है आज सवेरे से ही समस्त मुस्लिम समाज के लोग सर पर टोपी पहने और महिलाये बुर्खा पहने भगवान महावीर स्वामी की शोभा यात्रा के स्वागत के लिए आतुर थी। इसके लिए सोजती गेट के अंदर तेलियो की मजीद के बाहर स्टेजलगाया गया। जैसे ही जुलुस वहा पहुंचा मुस्लिम समाज के लोगो ने पुष्प वर्षा कर जुलुस का स्वागत किया और जुलुस की आगवानी कर रही जैन समाज के लोगो की दस्तारबंदी कर उनका स्वागत किया। ​इस अवसर पर हिन्दू मुस्लिम एकता व् भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए। सद्भावना का ऐसा नजारा बमुश्किल ही कही और देखने को मिलता है। समाज के लोगो ने जुलुस में भाग लेने व् राहगीरों ने लिए गर्मी के इस मौसम में सरबत की भी व्यवस्थ की थी। मुस्लिम समाज की और से मेहमूद खान पीर मोहम्मद अयूब सुलेमानी चिश्ती इकबाल बैंड बॉक्स राजू इस्तियाक अली सहाबुद्दीन पारो आपा अल्ला बेली मुस्ताक कुरैशी इंसाफ भाई इरफान भाई फिरोज खान पिंटू भाई मोहम्मद शरीफ पठान टीपू भाई अब्दुल वहीद बबली खान वहीद खान लोहार वसीम खान अजीम खान अकरम खान सलीम खान ने जुलुस का स्वागत किया। ​

SHERUDDIN KHAN
mobile +91-09351590016

error: Content is protected !!