एक गांव जहां पहली बार पहुंचे मंत्री जी

IMG-20170604-WA0001बीकानेर 4/6/17 ।
केंद्र सरकार @_धोलिया गांव (श्रीडूंगरगढ़)
श्री डूंगरगढ़ तहसील का गांव – धोळीया । जो तहसील मुख्यालय से महज 4 कोस यानि 12 किलोमीटर दूरी पर एक ऐसा गांव है जहां मुल्क की आजादी के बाद कोई मंत्री नहीं पहुंचा था । आज दैनिक भास्कर,बीकानेर के अभियान “मेरा गांव मेरी सरकार” में मंत्री आपके द्वार” के तहत केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल धोळीया पहुंचे तो ग्रामवासियों ने कंधे पर उठा लिया। प्रवक्ता अशोक भाटी के अनुसार गुवाड़ में पीपल गट्टे पर जन सुनवाई करते हुए मंत्री जी ने फ्लोराईड युक्त पानी की समस्या के निदान हेतु RO प्लांट की घोषणा,
सामुदायिक भवन हेतु 13 लाख की घोषणा,
दूर – संचार हेतु BSNL / अन्य नेटवर्क टॉवर,
गांव धोलिया में ANM की नियुक्ति की घोषणा,
धोलिया से उदरासार संपर्क सड़क की घोषणा मौके पर की । ग्रामीणों ने बैंक में KCC लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने की मांग वित्त राज्यमंत्री से की ।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!