जल जीवन है कार्यक्रम का आयोजन

01 (1)बाड़मेर। नाबार्ड का जल जीवन है कार्यक्रम भाडखा में आयोजित राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सहयोग से आईजी सेवा संस्थान बाड़मेर द्वारा सोमवार को भाडखा में जल जीवन है कार्यक्रम का आयोजन का किया गया। कार्यक्रम में नाबार्ड बाड़मेर के जिला विकास प्रबन्धक डॉ. दिनेष प्रजापत, लीड बैंक अधिकारी एसबीआई बाड़मेर अषोक गीगल, दी बाड़मेर सैन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक लि. प्रधान कार्यालय बाड़मेर के मांगीलाल, हरीराम शर्मा, केयर्न इण्डिया के भानुप्रतापसिंह, आईजी सेवा संस्थान बाड़मेर के सचिव देवाराम पंवार, आरएमजीबी, बायफ, कॉपरेटिव सोसायटी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
जलदूत अमोलखराम ने बताया कि गांव का मानचित्रीकरण किया गया व जल सहायक कमेटी बनाई गई।
नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक डॉ. दिनेष प्रजापत ने कहा कि जल बचाना आवष्यक है वरना तीसरा विष्वयुद्ध जल को लेकर होगा। जिला अगृणी बैंक अधिकारी एसबीआई अषोक गीगल ने जल संचपन व पर्यावरण पर विषेष ध्यान देने की अपील की। केर्यन इण्डिया के भानुप्रतापसिंह ने पेड़-पौधो को आवष्यकता अनुरूप जल डालने को कहा तथा कृषि सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी दी।
संस्थान सचिव देवाराम ने जल संवाद कार्यक्रम उद्येष्य महत्व बताया तथा पौधारोपण कारवाया।

error: Content is protected !!