खुले नाले में गिर रहे हैं मवेशी, पंचायत प्रशासन मौन

zzसंजय मेघवाल
मेनार।

जहां एक और पूरा देश गाय बचाओ अभियान चलाकर गौशालाओं का निर्माण में लाखों रुपए का खर्चा करकर रहा है साथ ही गाय को राष्ट्र माता के रूप में घोषित करने में लगा हुआ है ।
वहीं भिंडर पंचायत समिति क्षेत्र के मेनार ग्राम पंचायत गाय एवं अन्य पशुओं की जिंदगी से खेलते जा रही हैं ।
साथ ही उनकी जान पर हमेशा खतरा बनती हुई नजर आ रही है ।
ऐसा ही मामला सामने आया है ग्राम पंचायत मेनार का जहां पर पिछले 2 सालों से कछुआ चाल चलते हुए नाला निर्माण कार्य अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है।
ग्रामीणों की लंबे समय से मांग एवं आए दिन हादसों के बाद भी पंचायत प्रशासन चिर निद्रा में सोया हुआ है ।
जिसके चलते आए दिन गाय एवं अन्य पशु हादसों के शिकार होते जा रहे हैं ।
साथ ही आम जन को भी पल पल का हादसे का खतरा मंडरा रहा है।
उल्लेखनीय के ग्राम पंचायत मेनार द्वारा पिछले लगभग 2 साल से नाला निर्माण कार्य शुरू किया जो कछुआ चाल चलते हुए समय-समय पर तीन -चार महीने के गेप तक बंद पड़ा रहता है।
जिसके चलते मेनार राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय से शुरू हुए नाला निर्माण बरोडिया रास्ता तक अपूर्ण पड़ा हुआ है।
कई बार हादसों के बावजूद भी एवं ग्रामीणों की मांग के बाद भी पत्थर ढकई नहीं होने की वजह से गाये शिकार होती जा रही है।
और कई बार गंभीर घायल भी हो चुकी है ।
पिछले दिनों ही बेल खुले नाले में गिर गया। जिसे 3 दिन से बाहर निकाला गया ।
और उसे गंभीर चोटें आई ।
जब से पूर्व सरपंच भूरा लाल लोहार ने पंचायत प्रशाशन को नाला ढकाई की मांग की।
साथ ही उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया।
लेकिन इस मामले को लेकर के पंचायत प्रशासन एवं अन्य जिम्मेदार अधिकारियो के कान पर जूं तक नहीं रेंगी ।
जिसके चलते फिर से हादसा हो ही गया।
वहीं पिछले 2 दिन से गाय बरोडीया रास्ता स्थित
8 फीट गहरे बने खुले नाले में गिर गई।
जिसे मोहल्लावासियों ग्रामीणों की सहायता से बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।
जब ऐसी स्थिति में बार-बार पंचायत प्रशासन को अवगत कराया जाता है तो कन्नी काटते हुए नजर आते हैं।
सामाजिक संगठनों ने जताया रोष—
आए दिन गायों के साथ में हो रहे इस तरह के हादसे से मेनार ग्रामीण वासियो ने गहरा रोड जताया है ।
साथ ही पंचायत से शीघ्र ही पत्थर ढकाई की मांग की है नहीं तो उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

इनका कहना है–
“मामला आप से ही मेरी जानकारी में आया है अगर ऐसा है तो नाले के संबंध में मैं सीईओ अविचल चतुर्वेदी जी से बात कर पंचायत को अवगत करवाता हूं।”
रोहित गुप्ता, जिला कलक्टर उदयपुर।

2—“अगर ऐसी बात है तो मैं कल ही पंचायत समिति के कनिष्ठ अभियंता को भेजता हु। और मामले की जांच करवा कर नाला ढकवाता हूँ।
” जितेंद्र सिंह राजावत, ब्लॉक विकास अधिकारी, पंचायत समिति भिंडर।

error: Content is protected !!