वनस्थली विद्यापीठ में माहौल शांतिपूर्ण: कुलपति

महिला शिक्षा के मामले में देश में प्रसिद्ध वनस्थली विद्यापीठ में सोमवार को माहौल शांतिपूर्ण रहा। दो छात्राओं से ज्यादती और एक छात्रा से छेड़छाड़ के बाद विवि. में छात्राओं ने चार दिन तक आंदोलन चलाया,लेकिन आज विद्यापीठ प्रशासन की सख्ती के कारण छात्राएं प्रदर्शन और नारेबाजी करती नजर नहीं आई। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा वनस्थली विद्यापीठ मामले की जानकारी लेने पहुंची। इन्होंने कलेक्टर और अन्य प्रशासनिक अधिकारी से बातचीत की,उन्होंने छात्राओं एवं कुलपति से भी बात की। ममता शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा जो कुछ हुआ दुर्भाग्यपूर्ण है,आयोग की चार सदस्यीय टीम जांच करेगी। इनके साथ राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष पवन सुराणा भी मामले की जानकारी लेने यहां पहुंची। इससे पहले संभागीय आयुक्त किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि अब सब कुछ सामान्य है। राज्य मानवाधिकार आयोग द्वारा प्रसंज्ञान लेने,राज्य महिला आयोग द्वारा जांच शुरू करने के बाद प्रशासन में भी हलचल मची है,विवि.परिसर में पुलिस बल तैनात होने के साथ ही डीसीपी स्तर की महिला अधिकारी छात्राओं एवं विवि. प्रशासन के बीच समन्वय कायम कराने का प्रयास कर रही है। विवि. में अब शांति तो होने लगी है,लेकिन दूरदराज से अभिभावक भी यहां पहुंचकर अपनी बेटियों को अपने साथ ले जा रहे है। गौरतलब है कि इस विवि. में राजस्थान के अतिरिक्त मध्यप्रदेश,दिल्ली,हरियाणा,उत्तरप्रदेश की छात्राएं अध्ययन कर रही है। इधर कुछ महिला संगठनों ने कुलपति आदित्य शास्त्री के उस बयान की निंदा की जिसमें उन्होंने सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ बातचीत में कहा था कि एक हजार लोगों पर एक जना आत्महत्या कर रहा है। यहां 10 हजार छात्राएं हैं तो आत्म हत्याएं 10 होनी चाहिए थी। यानी अनुपात कम है। इस पर सांसद ने कहा ऐसे आदमी से क्या बात करें और उठकर चले गए।

error: Content is protected !!