ऋण वितरण षिविर आयोजित

IMG-20170715-WAफ़िरोज़ खान
बारां, 15 जुलाई। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के तत्वाधान मे बारां जिले के ब्लॉक किशनगंज, शाहबाद, छीपाबडौद, अन्ता एवं बारां मे श्ऋण वितरण शिविरश् सम्पन्न हुआ जिसमे 252 स्वयं सहायता समूहो को विभिन्न बैको के माध्यम से 230 लाख रूपये की राशि का ऋण स्वीकृत किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. एस.पी.सिंह ने समूहो की महिलाओ को बैक द्वारा स्वीकृत ऋण के चैक एवं स्वीकृति पत्र वितरित किये।

जिला परियोजना प्रबंधक सैयद इकबाल ने बताया कि पंचायत समिति किशनगंज के सभागार मे श्ऋण वितरण शिविरश् जिला कलक्टर बारां डॉ एसपी सिंह ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपनी आजीविका सर्वधन मे पशु पालन गतिविधियो को प्राथमिकता दे तथा अच्छी नस्ल के दुधारू पशु खरीदे तथा उनकी अच्छी तरीके से देखभाल करे ताकि आय मे वृद्वि एवं आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त हो। श्री सिह ने बैकर्स को कहा कि वे राजीविका समूह की गरीब महिलाओ को आजीविका से जोडने के लिए आवश्यकता के अनुरूप ऋण उपलब्ध कराये।

इसी प्रकार पंचायत समिति शाहबाद के सभागार मे आयोजित शिविर अति0 जिला कलक्टर रामप्रसाद मीणा, छीपाबडौद मे आयोजित शिविर अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक पुरूसवानी, अन्ता मे आयोजित शिविर बडौदा राजस्थान श्रैत्रीय ग्रामीण बैक के श्रैत्रीय प्रबन्धक श्री आर0 एल0 गुप्ता एवं नाबर्ड के जिला विकास प्रबन्धक श्री राजीव दायमा, बारां मे आयोजित शिविर जिला प्रमुख नन्दलाल सुमन के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ।

शिविर मे विकास अधिकारी, विभिन्न बैको के शाखा प्रबन्धको ने एवं राजीविका के अधिकारियो ने भाग लिया।

error: Content is protected !!