अग्निकांड में मृतकों के आश्रितों के मकान निर्माण का हुआ भूमि पूजन

bikaner samacharबीकानेर 21/7/17। शुक्रवार को सोनगिरि कुआ क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से क्षति पहुंचे मकानों व मृतकों के आश्रितों के मकान निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने जनसहयोग से पांच परिवारों के मकान निर्माण की घोषणा की थी जिसे शुक्रवार को प्रारंभ करवाया गया। न्यास अध्यक्ष रांका ने बताया कि मकान निर्माण में सहयोग के लिए घनश्याम रामावत ने 50 हजार रुपए की बजरी, अभिषेक आचार्य ने 101 सीमेंट के कट्टे, टाइगर यूनियन ने दो गाड़ी ईंट तथा सुथार युवा समाज द्वारा 51 हजार रुपए की निर्माण सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर उपमहापौर अशोक आचार्य, भाजपा नेता युधिष्ठर सिंह भाटी, नयाशहर थाना प्रभारी बहादुर सिंह, नगर विकास न्यास सचिव आर.के. जायसवाल, एक्सईन भंवरु खां, रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के शेखर आचार्य, दीपक व्यास, दिनेश सांखला, रमजान अली कच्छावा, पार्षद अरविन्दकिशोर आचार्य, मनोनीत पार्षद रमेश भाटी, विकास सोलंकी, पार्षद नरेश जोशी, पूनमचन्द गहलोत, विक्की गहलोत, प्रणव भोजक, योगेश किराड़ू, आनन्द जोशी आदि साथ में रहे।

– मोहन थानवी

error: Content is protected !!