सामाजिक अंकेक्षण आम आदमी की भागीदारी

पारदर्शिता एवं जवाबदेह शासन की प्रतिबद्वता हैं

news 22-07-2017महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत सामाजिक अंकेक्षण 2017-18 के प्रथम छः माही हेतु ग्राम संसाधन च्यक्तियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण अटल सेवा केन्द्र पंचायत समिति बाडमेंर में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम अधिकारी नवलाराम चौधरी ने सामाजिक अंकेक्षण का महत्व विस्तार से समज्ञाते हुए बताया कि महात्मा गांधी नरेगा यांजना के संचालन में पूर्ण पारदर्शिता एवं जनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए ग्राम सभा द्वारा महात्मा गांधी नरेगा यांेजनान्तर्गत करवाये जा रहे/करवाए गये कार्यो एवं लेखों का छः माह में कम से कम एक बार सामाजिक अंकेक्षण करने का प्रावधान हैं।
सामाजिक अंकेक्षण सबको साथ लेकर चलने की सफल सामुहिक प्रक्रिया हैं। इसमें न केवल आमजन की विकास कार्यो में भागीदारी बढती हैं बल्कि भ्रष्टाचार को कम करने में अहम भूमिका निभाई जा सकती हैं। इस दौरान उन्होने समस्त ग्राम पंचायतों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शोच मुक्त करवाने का आह्वान भी किया।
सहायक लेखाधिकारी नरसिंगाराम जीनगर ने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण लांेकतंत्र को मजबूत बनाने का माध्यम हैं, जो गरीबी, भ्रष्टाचार तथा बेरोजगारी को दुर करते हुए सतत एवं समावेशी विकास में सहायक बन सकता हैं। इसलिये किसी योजना/कार्यक्रम में विभिन्न स्तरों पर करवाये गये कार्यो की गुणवता, किए गये कार्य का विस्तृत विवरण, मजदूरों की संख्या, सामग्री की मात्रा एवं उपयोग, समाज के लियें इन कार्यो की उपयोगिता एवं जिस रूप में जो कार्य चाहा गया, वह उसी रूप में हुआ या नहीं आदि की समूदाय के प्राथमिक लाभार्थियों की सक्रिय भागीदारी से जॉच करवाना ही सामाजिक अंकेक्षण हैं।
सहायक अभियन्ता रामलाल जैन ने सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया के समस्त प्रपत्र के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2016-17 की द्वितीय छः माही का सामाजिक अंकेक्षण हेतु दिनांक 10.08.2017 सें ग्राम पंचायत मूख्यालय पर ग्राम सभायें आयोजित होगी जिसमें नरेगा और आईएवाई योजना के संचालित कार्यो एवं उन पर किये गये व्यय का सामाजिक अंकेक्षण होगा।
प्रशिक्षण कार्यशाला में लेखा सहायक ललित जैन नें नरेगा योजना के संधारित किये जाने वाले समस्त रिकार्ड रजिस्टर 1 से 7 तक एवं मस्टर रोल, बिल वाउचर, रोकड पंस्तिका, स्टॉक रजिस्टर परिसम्पति रजिस्टर संधारण के बारे में आवश्यक जानकारिया दी गयी।
लेखा सहायक धीरज जैन एवं एमआईएस मैनेजर विनोद कुमार प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम अधिकारी
पंचायत समिति बाडमेर

error: Content is protected !!