पठारी सहरिया बस्ती में बिजली नही

IMG_20170729_112512फ़िरोज़ खान
बारां 3 अगस्त । पठारी पुराना टापरा सहरिया बस्ती में 4 माह से बिजली बंद है । शिवलाल सहरिया ने बताया कि बीपीएल योजना में इस बस्ती में बिजली लगी थी । उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारी ट्रांसफार्मर उतार कर ले गये । इस कारण बस्ती में 4 माह से अंधेरा पसरा हुआ है । वहीं बिजली बंद होने के बाद भी बिल आ रहे है । जबकि अभी तो इस बस्ती में बिजली चालू नही है । उसके बाद भी विभाग बिजली के बिल भेज रहा है । बस्ती में अंधेरा रहने के कारण बारिश के मौसम में कीड़े मकोड़े का डर रहता है । लोग चिमनी के उजाले से काम चला रहे है । बिजली के अभाव में बच्चे भी पढ़ाई नही कर पाते है । इस बस्ती में करीब 32 परिवार रहते है । जो पिछले 4 माह से अंधेरे में जीवन यापन कर रहे है । अंधरे के कारण लोगो इस बारिश के मौसम में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । मोबाइल भी चार्ज नही हो रहे है । मोबाइल चार्ज करने के लिए अन्य स्थान पर जाना पड़ता है । दीनदयाल उपाध्याय योजना के सुपरवाइजर रिंकेश मीणा ने बताया कि ट्रांसफार्मर लगा दिया था, मगर तकनीकी खराबी आ जाने के कारण इसको उतार लिया गया । रक्षाबंधन से पुर्व इस बस्ती में दूसरा ट्रांसफार्मर लगा कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जावेगी ।

error: Content is protected !!