एक दिन खास गर्भवतियों के लिए

जिले में पूरे जोर-शोर से चला प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान
लगभग 2 हजार गर्भवतियों की हुई प्रसव पूर्व जांचें

**********************
zzबीकानेर। मातृ व शिशु मृत्युदर में कमी लाने एवं मातृत्व सेवाओं में सुदढ़ीकरण हेतु बुधवार को जिला अस्पताल से लेकर ग्रामीण व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया गया। गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकों व स्त्रीरोग विशेषज्ञों की देखरेख में प्रसवपूर्व स्वास्थ्य जांच, परामर्श एवं दवाओं की निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई गयी। सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चैधरी ने बताया कि जांच के दौरान हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उनके सुरक्षित प्रसव के प्रबंधन की कवायद की गई। मातृ व शिशु मृत्युदर में कमी लाने विशेषकर एनीमिया की जांच कर एनेमिक महिलाओं को आवश्यकतानुसार आयरन की गोलियां, आयरन सुक्रोज इंजेक्शन व ब्लड ट्रांसफ्यूजन की सलाह दी गई।
अभियान के तहत जिले में लगभग 2 हजार गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांचें की गई। जिला अस्पताल में पीएमओ डॉ. बीएल हटीला व डॉ. सविता परमार ने 91 गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांचे कर सुरक्षित प्रसव हेतु सलाह दी। खण्ड बीकानेर में 280, श्रीडूंगरगढ़ में 253, नोखा में 426, कोलायत में 314 व खाजूवाला में 115 गर्भवतियों की जांचे हुई।

हुई प्रभावी मोनिटरिंग
डीपीएम सुशील कुमार, डीएसी रेणू बिस्सा व एनयूएचएम सलाहकार नेहा शेखावत सहित बीसीएमओ, बीपीएम व बीएएफ द्वारा अभियान का निरीक्षण किया गया तथा जांच के लिए आई गर्भवतियों को स्वास्थ्य शिक्षा भी दी गई। गर्भवतियों को अस्पताल तक लाने और जांचें करवाने में आशा सहयोगिनियों ने प्रभावी भूमिका निभाई।

निजी गायनेकोलोजिस्ट ने निभाई प्रभावी भूमिका
इस माह 2 और निजी गायनेकोलोजिस्ट अभियान से जुड़ गए डॉ. जुगल किशोर छाबड़ा ने यूपीएचसी न. 6, नत्थूसर गेट में तथा डॉ. शशि सुथार ने यूपीएचसी इंदिरा कॉलोनी में स्वेच्छा से निःशुल्क सेवाएं प्रदान की। डॉ. भावना दास ने रामपुरा डिस्पेंसरी में गर्भवतियों की एएनसी जांच की। हर माह की तरह इस बार भी निजी गायनेकोलोजिस्ट डॉ. मीनाक्षी गोम्बर ने यूपीएचसी भुजिया बाजार में, डॉ. दीप्ति वहल ने सीएचसी गजनेर में, डॉ. इति माथुर ने सीएचसी खाजुवाला में, डॉ. मघु आर्य ने सीएचसी नापासर में, डॉ. गीतिका जैन ने सीएचसी नोखा में, डॉ. मंजू जोशी ने सीएचसी डूंगरगढ़ में, डॉ. रानू शर्मा ने पीएचसी बिग्गा में, डॉ. एस.एन. हर्ष ने पीएचसी बम्बलू में, डॉ. स्वाति बिन्नानी ने यूपीएचसी न. 5 (जिन्ना रोड़) में, डॉ. रूपम कालरा ने रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र डिस्पेंसरी न 7 में, डॉ. रेखा श्रीवास्तव ने यूपीएचसी बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में, डॉ. सूरत चलाना ने यूपीएचसी तिलकनगर में व डॉ. नीता कपूर ने यूपीएचसी न. 1 (अणचाबाई डिस्पेंसरी) में पूरे जोश के साथ अपनी सेवाएं दी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर

error: Content is protected !!