भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली तिरंगा यात्रा

bikaner samacharबीकानेर 16/8/27। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “संकल्प से सिद्धी- नये भारत के निर्माण“ अभियान के अन्तर्गत बीकानेर शहर भाजपा युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह भाटी के नेतृत्व में फोर्ट स्कूल मैदान से जिला कलक्ट्रेट तक तिरंगा यात्रा निकालकर स्वंतत्रता संग्राम के शहीदों को श्रृद्धांजलि दी गई । तिरंगा यात्रा में भाजयुमो प्रदेषाध्यक्ष श्री अशोक सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका बैलाण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।
​युवामोर्चा के सैकड़ो कार्यकर्ता अलग अलग टोलियों के रूप में फोर्ट स्कूल मैदान पर एकत्रित हुए यहाॅं से हजारों की संख्या में एकत्रित कार्यकर्ता रैली के रूप में कोटगेट, महात्मा गाॅंधी मार्ग, शार्दुल सिंह सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुॅंचें । तिरंगा यात्रा का बीकानेर में व्यापारियों व आमजन द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा व इंत्र वर्षा कर ढ़ोल नगाड़ो से स्वागत किया गया ।
​तिरंगा यात्रा को पश्चिम विद्यायक डाॅं. गोपाल कृष्ण जोषी, जिलाध्यक्ष डाॅं. सत्यप्रकाशआचार्य ने झण्डी दिखाकर रवाना किया ।
​प्रदेषाध्यक्ष श्री अशोक सैनी ने कलेक्ट्रेट पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने सम्पूर्णं भारत में शहीदों की शहादत को याद करते हुए तिरंगा यात्रा का पहली बार आयोजन किया जिसमें सम्पूर्णं भारतवर्ष के 12 करोड़ युवाओं ने भाग लेकर तिरंगें की शान को ऊॅंचा उठाया है उसमें बीकानेर
शहर के भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने अपना अभूतपूर्व योगदान देते हुए तिरंगा यात्रा को यादगार बनाया और तिरंगे झण्डे लेकर शहीदों की शहादत को नमन किया यह एक ऐतिहासिक यात्रा रही है जो आगे भी स्वतत्रंता दिवस व गणतंत्र दिवस के अवसर पर जारी रहेगी ।
​जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी ने प्रदेषाध्यक्ष श्री अशोक सैनी व प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका बैलाण का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रैली को सफल बनाने के लिए भाजयुमो कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्ति किया ।
​तिरंगा यात्रा में यू.आई.टी. चेयरमैंन महावीर रांका, उप महापौर अशोक आचार्य, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, आई.टी. सैल प्रदेश संयोजक अविनाष जोषी, अंकित जैन, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, अषोक भाटी, अषोक बोबरवाल, भूपेन्द्र शर्मा, सोनू चढ़्ढ़ा, ललितभान, मोहनसिंह पड़िहार, मनीष सोनी, पंकज गहलोत, गायत्री प्रसाद शर्मा, गोपाल अग्रवाल, रवि पारीक, सांगीलाल गहलोत, अंकुर नागपाल, दुष्यंत सिंह तंवर, सुभाष वाल्मिकी, पवन सुथार, राजेन्द्र जीनगर, सुनील मेघवाल, सादुलसिंह रावत, दुर्गाशंकर आचार्य, राजीव सिंह, रमेश भाटी, पवन कच्छावा, आषीश दाधिच, पवन महणोत, अभिषेक थानवी, पंकज अग्रवाल, भैरूरतन ओझा ,मुकेशसारस्वत, कृष्णांक पारीक, निशान्त गौड़, हिमांशु गौड़, यषपाल राजपुरोहित, दीपक व्यास आदि युवामोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!