व्यापार मंडल में गूंजे देशभक्ति के गीत

जीएसटी की पेचीदगियों की पीड़ा भी सुनाई

bikaner samacharबीकानेर 15 अगस्त 2017 । बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल परिसर में 70 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर पष्चिम के विधायक गोपाल जोषी ने मण्डल परिसर में झंण्डारोहण किया। सचिव कन्हैयालाल बोथरा ने सभी को गणतंत्र दिवस की षुभकामनाएं दी तथा स्वागत किया। उमेष मेहंदीरत्ता ने देषभक्ति गीत सुनाए। इस अवसर पर विधायक गोपाल जोषी के समक्ष वर्तमान जीएसटी के संबंध में व्यापारियों के सामने जो पेचीदगियां आ रही है इस पर उनका ध्यान दिलाया । बीकानेर के समस्त व्यापारिंक संगठन औद्योगिक संगठनों से जो व्यवहारिक रूप से जो कठिनाईयां आ रही है उसका संकलन कर एक विधि कमेटी गठित कर वित्त राज्य मंत्री अर्जुनराम जी मेघवाल जो जीएसटी काउंसिल के सदस्य भी हैं, मिटिंग बुलाकर समाधान करने की मांग की। विधायक ने षीघ्र ही जीएसटी के संबंध में मिटिंग बुलाने का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष नरपत सेठिया व हेतराम गौड़, कोशाध्यक्ष घनष्याम लखाणी, सह सचिव सुरेन्द्र पटवा, एडवोकेट एस. एल. हर्श, गोकुल जोषी,मक्खनलाल अग्रवाल, राजेन्द्र डीडवानिया, गोपीकिषन गहलोत, विश्णु पुरी, रवि पुरोहित, जतिन यादव, रतनलाल सोमाणी, संतोकचंद मुष्रफ, लोकेष, विलयम षर्मा, सोनू आसूदानी, अनिल दैया व आनन्द अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

– मोहन थानवी

error: Content is protected !!