लायंस क्लब बीकानेर मल्टीविजन ने किया सरस्वती पुत्रों का सम्मान

मानव की सुरक्षा में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान : उमाकांत गुप्त
lion1बीकानेर। पूर्व राष्टï्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस पर बुधवार को भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में विभिन्न शैक्षणिक संगठनों व संस्थाओं द्वारा सरस्वती पुत्रों का सम्मान किया गया। इसी क्रम में शिक्षक दिवस पर लायंस क्लब बीकानेर मल्टीविजन ने 12 शिक्षक व शिक्षिकाओं का सम्मान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उमाकांत गुप्त ने जीवन में गुरु की महत्ता के बारे में बताया और कहा कि मानव की सुरक्षा में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है शिक्षित मानव राष्ट्र के विकास में विशेष सहयोग प्रदान करता है, शिक्षा ही मानव को आदर सत्कार करना सिखाती है। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ मेघना शर्मा ने गुरु परंपरा के बारे में बताया और अपनी रचनायें भी सुनाई। डॉ.मेघना द्वारा लिखी पुस्तक भी उन्होंने डॉ गुप्त को भेंट की तथा कहा कि शिक्षक उस दीपक की तरह है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाशमान करता है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षकों के सामने चुनौतियां बहुत है लेकिन उनका सामना करते हुए भी छात्रों के हितों को सर्वोपरि मानते हुए शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम हेतु प्रयास करना होगा। अविनाश भार्गव ने स्वागत भाषण में आगंतुकों का स्वागत किया । क्लब निदेशक अरुण जैन व प्रमोद सक्सेना ने कहा कि आज शिक्षण के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी शिक्षक की भूमिका बढ़ती जा रही है लेकिन उसके बावजूद भी शिक्षक को अपने मूलकर्तव्य को हमेशा ध्यान रखना होगा । इस अवसर पर क्लब सचिव लॉयन शशांक सक्सेना ने उदबोधन में क्लब गतिविधियों के साथ ही गुरु की आवश्यकता पर कहा कि शिक्षक और सड़क में एक समानता होती हैं दोनों ही अपनी जगह यथावत रहते है पर सभी को अपनी मंजिल पर पहुँचा देती हैं । क्लब द्वारा कमलेश भटनागर, महेश पुरोहित, पुनमा राम, अनिता रेवड़ी, दिव्या सक्सेना, हिमांशु सेठ, संतोष बिश्नोई, प्रदीप कुमार यादव, पूजा शर्मा, शोभा व्यास, लता भटनागर, गणेश कलवानी को श्री फल, प्रशंसा पत्र, स्मृति चिन्ह, कलम, पुष्प माला देकर सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष डॉ टी जी भटनागर ने सभी का आभार प्रकट किया व मुख्य अतिथि एवम व विशिस्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह, श्री फल भेंट किया। इस अवसरपर सप्रेम जोशी, अंजू जैन, रचना सोनी, राज भटनागर, विजय शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। डॉ. अरुणा जांगिड़ ने गीत प्रस्तुति तथा कार्यक्रम संचालन लॉयन गणेश कलवानी ने किया।

error: Content is protected !!