कृषि एवं पशु विज्ञान मेला 6 अक्टूबर को

bikaner samacharबीकानेर, 3 अक्टूबर। वेटरनरी विश्वविद्यालय, और उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक, आत्मा के तहत 6 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कृषि एवं पशु विज्ञान मेले में इस बार आयोजित विशाल प्रदर्शनी में करीब 60 स्टॉल में कृषि, उद्यानिकी, पशु तकनीक का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण होंगे। मेले में कृषकों और पशुपालकों को अच्छी नस्ल के पशु प्रदर्शन सहित विभिन्न पशु, फसलों व फल-सब्जी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बड़े पैमाने पर नकद पुरस्कार जीतने का भी मौका मिलेगा। मेला संयोजक एवं राजुवास के प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. ए.पी. सिंह ने बताया कि पशु-शो में स्वदेशी व संकर गाय, भैंस, बकरी, भेड़, ऊंट, घोडों की नस्लों सहित पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों को भी देखने का अवसर मिलेगा। पशुओं की नर व मादा कैटेगेरी में प्रथम को पांच हजार रूपये द्वितीय को 3 हजार रूपये व तृतीय को 2 हजार रू. के नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिये जायेंगे। भेड़ व बकरी में नर व मादा प्रतियोगिता में प्रथम को 3 हजार रू. द्वितीय को 2 हजार रू. व तृतीय को 1 हजार रू. पुरस्कार राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मेले में मंूगफली, बाजरा व ग्वार व गेहूँ की फसलों और फलों में नींबू, अनार तथा सब्जी में काकड़िया व खीरा के श्रेष्ठ उत्पादन करने वाले कृषकों को भी नकद पुरस्कार दिये जायेंगे। फसल एवं फल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार एक हजार रू. तथा द्वितीय पुरस्कार विजेताओं को 500 रू. व तृतीय को 250 रू. नगद का नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे। 60 प्रदर्शनी स्टॉल में केन्द्रीय संस्थान काजरी, शुष्क उद्यानिकी, भेड़ एवं ऊन संस्थान, उष्ट्र और अश्व अनुसंधान केन्द्र सहित टिड्डी नियंत्रण विभाग भी शामिल होंगे। इसके अलावा कृषि विश्वविद्यालय, पशुपालन विभाग, जल संरक्षण विभाग द्वारा विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। सहकारिता विभाग के विभिन्न प्रदर्शनी स्टॉल में इफको, कृभको, राष्ट्रीय और राज्य बीज निगम की विभिन्न योजनाओं और कृषि आदान (खाद, बीज और उर्वरकों) की जानकारी देकर प्रदर्शन भी किया जाएगा। मेले में आधुनिक कृषि यंत्रों, पशु डेयरी संबंधित यंत्र, टेªक्टर आदि का भी प्रदर्शन होगा। किसानों को बूंद-बूंद और फव्वारा सिंचाई पद्वति और सोलर उपकरणों के बारे में मौके पर ही जानकारी दी जाएगी। विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक और मेला संयोजक प्रो. सिंह ने बताया कि पशु प्रतियोगिता के लिए 5 अक्टूबर को सांय तक प्रविष्टि प्रसार शिक्षा निदेशालय, राजुवास में तथा 6 अक्टूबर को अपरान्ह् 12 बजे तक पशु प्रतियोगिता स्थल पर प्रविष्टि डॉ. प्रवीण बिश्नोई को दी जा सकेगी। प्रतियोगिता में प्रविष्टि और अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 0151-2200505 पर सर्म्पक किया जा सकता है।
समन्वयक
जनसम्पर्क प्रकोष्ठ

error: Content is protected !!