3 माह में एक ही माह का मिला पैकेज

baran samacharफ़िरोज़ खान
बारां 2 नवंबर । कसबनोनेरा ग्राम पंचायत के गांवों में राशन वितरण प्रणाली की व्यवस्था पूरी तरह से गड़बड़ाई हुई है । लोगो ने बताया की समय पर राशन सामग्री नही मिलती है । इस कारण राशनकार्ड उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । गन्नाखेड़ी व नीम मड़ी बारेलाल सहरिया, फूल सिंह, बल्ला सहरिया, रामचरण सहरिया, रतन सहरिया, गजिया सहरिया ने बताया कि डीलर द्वारा 3 माह में दो माह का गेँहू दीपावली से पुर्व दिया है । अभी भी एक माह का गेँहू बकाया चल रहा है । इसी तरह लोगो ने बताया कि 3 माह में से एक माह का पैकेज दीपावली के बाद दिया है । इस तरह हालत समूचे ब्लॉक में है । जहाँ लोगो को एक एक माह का पैकेज रसद विभाग द्वारा दिया गया है । उंन्होने बताया कि अभी भी दो माह का पैकेज का वितरण नही किया गया है । लोगो ने बताया कि समय पर राशन सामग्री नही मिलने के कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । उंन्होने बताया कि डीलर द्वारा एक एक माह की राशन सामग्री देकर उपभोक्ताओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । उंन्होने विभाग से नियमित रूप से राशन सामग्री वितरण करवाने की मांग की है । इस सम्बंध में। हरलाल मीणा प्रवर्तन अधिकारी शाहाबाद ने बताया कि आगे से ही पैकेज नियमित रूप से नही आ रहा था । इस कारण देरी हो गयी और अभी जून माह का पैकेज वितरण किया जा रहा है । और आने वाले माह में पैकेज का वितरण भी पोस मशीन से ही किया जावेगा ।

error: Content is protected !!